Friday, March 24, 2023
spot_img

डूंगरपुर स्टेशन पर आएगी असारवा-जयपुर:असारवा-कोटा और असारवा-इंदौर ट्रेन होली से पहले शुरू होने की संभावना


डूंगरपुर34 मिनट पहले

डूंगरपुर जिला अब जयपुर, कोटा और इंदौर से भी रेल सेवा के जरिए जुड़ जाएगा।

डूंगरपुर जिला अब जयपुर, कोटा और इंदौर से भी रेल सेवा के जरिए जुड़ जाएगा। असारवा-जयपुर, अवारवा-कोटा और असारवा-इंदौर ट्रेन होली से पहले शुरू हो सकती है। इसके लिए दो दिन में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। नई ट्रेन शुरू होने से डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले के लोगो को फायदा मिलेगा।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन डॉ शशिकिरण ने बताया की चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की ओर से जयपुर से डूंगरपुर और असारवा (अहमदाबाद), इंदौर से असारवा, डूंगरपुर और उदयपुर को रेल सेवा से जोड़ने के लिए प्रस्ताव दिया गया था। रेलवे मंत्रालय की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई है। उदयपुर-अहमदाबाद के आमान परिवर्तन के बाद उदयपुर-असारवा रेलमार्ग पर ट्रेनों को चलाए जाने की आवश्यकता बताई गई थी। रेलवे की ओर से मेवाड़-वागड़ वासियों को गुजरात से जोड़ने के लिए ओर उनको प्रदेश की राजधानी जयपुर से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अहमदाबाद से जयपुर की ट्रेन को मंजूरी दी है।

यह ट्रेन असारवा से वाया डूंगरपुर, उदयपुर होकर जयपुर तक चलेगी, जिसका डूंगरपुर, उदयपुर समेत अहमदाबाद व जयपुर आने- जाने के लिए बेहतर सुविधा होगी। इसके साथ ही मेवाड़-वागड़ को हाड़ोती से जोड़ने के लिए असारवा (अहमदाबाद), उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा ट्रेन की भी स्वीकृति दी गई है। इस ट्रेन के चलने से उदयपुर, चित्तौड़गढ़ वासियों को अहमदाबाद और कोटा जाने का बेहतर रेल सेवा मिलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। इसके साथ ही इंदौर से चलकर उदयपुर पहुंच रही इंदौर उदयपुर सिटी वीरभूमि चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस को बढ़ाया गया है। ये ट्रेन अब असारवा (अहमदाबाद) तक जाएगी।

इस ट्रेन के शुरू होने से डूंगरपुर इंदौर से जुड़ जाएगा। वहीं, चित्तौड़गढ़ जिला गुजरात से जुड़ेगा। इसके साथ ही सांसद जोशी ने असारवा से चित्तौड़गढ़ के मध्य मेमू ट्रेन को चलाए जाने की आवश्यकता को बताई। नई ट्रेन होली से पहले 2 से 4 मार्च के बीच शुरू होने की संभावना है। इससे डूंगरपुर जिला राजस्थान, गुजरात के बाद एमपी के इंदौर से जुड़ जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments