जयपुर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के 50 दिन से चल रहे प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के 50 दिन से चल रहे प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुए समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी बतौर अतिथि उपस्थित रहें। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजेता डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन के अंतर्गत ही सालभर ओरेशन होंगे।

कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा ने कहा कि देश-विदेश में बड़े इंस्टीट्यूट्स में सेवाएं दे रहे एसएमएस के एल्युमिनाई ओरेशन देंगे। प्लेटिनम जुबली के चेयरमैन फाइनेंस डॉ. एसएम शर्मा ने कहा कि हमने विदेश इंस्टीट्यूट में बड़े पदों पर सेवाएं दे रहे एसएमएस के एल्युमिना डॉक्टर्स के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम भी शुरू किया है। एल्युमिनाई ने कहा एसएमएस मेरी जान।

नाटक में किरदार निभाने वाले डॉक्टर्स ने कोरोना काल से जुडे विषय को प्रस्तुत किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने कहा कि देश का नाम ऊंचा करने में हमारे डॉक्टर्स की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। एसएमएस की सबसे बड़ी ताकत एसएमएस के यहां की एल्युमिनाई है। एल्युमिनाई के जरिए सभी के संबंध बरकरार रहते हैं। डॉक्टर्स की इस खासियत को आमजन को भी अपनानी चाहिए।

इसमें डॉक्टर नीरज भुटानी के नेतृत्व वाली टीम ने कोरोगुजारियां नामक नाटक प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जीती अस्सी-नब्बे की ड्रामा टीम
इसमें डॉक्टर नीरज भुटानी के नेतृत्व वाली टीम ने कोरोगुजारियां नामक नाटक प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस ड्रामा में डॉक्टर्स ने कोरोना काल की विभिन्न घटनाओं का नाट्य रूपांतरण कर दर्शकों को गुदगुदाया। नाटक में डॉक्टर नीरज भुटानी, डॉक्टर राणावत, डॉक्टर विनीत एवं डॉ अनुपमा सोनी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई। डॉ इंदिरा, डॉ आशीष, डॉ पूनम, डॉ मुनेश, डॉ बुद्धि प्रकाश, डॉ धीरज, डॉ गोविंद और डॉ रत्नेश ने अन्य किरदार निभाए। नाटक का लेखन व निर्देशन डाक्टर नीरज भुटानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ रूप राय, डॉ तिवारी तव डॉ सौरभ जैन द्वारा किया गया।

इस ड्रामा में डॉक्टर्स ने कोरोना काल की विभिन्न घटनाओं का नाट्य रूपांतरण कर दर्शकों को गुदगुदाया। नाटक में डॉक्टर नीरज भुटानी, डॉक्टर राणावत, डॉक्टर विनीत एवं डॉ अनुपमा सोनी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई।

डॉ इंदिरा, डॉ आशीष, डॉ पूनम, डॉ मुनेश, डॉ बुद्धि प्रकाश, डॉ धीरज, डॉ गोविंद और डॉ रत्नेश ने अन्य किरदार निभाए।

नाटक का लेखन व निर्देशन डाक्टर नीरज भुटानी द्वारा किया गया।
Source link
Recent Comments