धौलपुर38 मिनट पहले
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आजाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आजाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बजरंग दल नगर संयोजक नरेश कुमार ने बताया कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर धौलपुर मंदिर प्रांगण में सोमवार दोपहर भारत माता और वन्देमातरम के नारों के बाद 2 मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक राम शर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में हम अपने आदर्शों को एवं राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर पुरुषों को भूलते जा रहे हैं, जिस प्रकार से विपरीत परिस्थितियों में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद में संघर्ष करते हुए इस भारत की आजादी के लिए जो त्याग एवं संघर्ष किया। आज के समय में हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों के कार्यकाल में उनके हाथ नहीं आए, जो पूरे जीवन आजाद थे तथा आजाद रहे। आज स्वतंत्र भारत में हम रह रहे हैं। इसकी स्वतंत्रता के लिए ऐसे कई वीर पुरुष रहें, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर स्वतंत्रता को प्राप्त किया है। श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में जिला मिलन प्रमुख दीपक पचौरी, विकास शर्मा, रविंद्र प्रजापति, सुमित सक्सेना, अभिषेक निषाद, राजू निषाद, योगेश शर्मा, दीपक राजोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Source link
Recent Comments