Sunday, March 26, 2023
spot_img

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के बाद गुब्बारा गिरने से एजेंसियां अलर्ट:गुब्बारे पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा मिला, BSF जांच में जुटी

बीकानेरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

महाजन में मिला गुब्बारा फटने के बाद।

बीकानेर के महाजन एरिया में आसमान में उड़ता एक सफेद गुब्बारा जमीन पर आ गिरा। इस गुब्बारे के गिरने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे इस कस्बे में अजनबी गुब्बारा मिलने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है।

जांच में सामने आया कि ये सामान्य गुब्बारे की तरह नहीं है। इसमें एक उपकरण भी है। ये उपकरण पुराने वायरलेस फोन जैसा दिखाई दे रहा है। इसमें कोई सेटेलाइट सेटिंग्स है या फिर सीसीटीवी लगे हैं? इस बारे में पता किया जा रहा है। गुब्बारे का आकार बड़ा है। उसमें लगे उपकरण से सवाल पैदा हो रहे हैं। महाजन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारा कब्जे में ले लिया है। वहीं, बीएसएफ सहित सभी जांच एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। बीएसएफ व अन्य एजेंसी के प्रतिनिधि भी महाजन थाने पहुंच रहे हैं, जहां इसकी छानबीन की जाएगी।

गुब्बारे के साथ ये उपकरण भी पुलिस ने बरामद किया है। अभी ये पता नहीं चला है कि ये किस काम आता है।

गुब्बारे के साथ ये उपकरण भी पुलिस ने बरामद किया है। अभी ये पता नहीं चला है कि ये किस काम आता है।

पुलिस को प्रथम दृष्ट्या ये मौसम विभाग का गुब्बारा लग रहा है। महाजन थाने के द्वितीय अधिकारी अनिल झांझड़िया ने बताया कि मौसम विभाग कई बार ऐसे गुब्बारा उड़ाता है, जो कई कारणों से गिर जाते हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच करने के बाद ही कुछ कह सकती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments