Monday, March 27, 2023
spot_img

भीम आर्मी, आजाद पार्टी और मुस्लिम महासभा ने किया प्रदर्शन:मृतक जुनैद-नासिर के परिवारजनों को सहायता देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग


करौली35 मिनट पहले

भीम आर्मी, आजाद समाज और मुस्लिम महासभा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नासिर और जुनैद के परिजनों को सहायता देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

भरतपुर में कथित गौ तस्करी के आरोप में नासिर और जुनैद को एक एसयूवी में जलाकर मारने के मामले में भीम आर्मी, आजाद समाज और मुस्लिम महासभा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

भीम आर्मी जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि देश में विकास की बात करने वाली केंद्र और राज्य सरकार में लगातार दलित और मुस्लिमों को टारगेट करके घटनाएं हो रही हैं, जिससे समाज में भय का माहौल है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाओं में सरकार द्वारा लापरवाही, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और कोर्ट में कमजोर पैरवी के चलते कई गंभीर घटनाओं में आरोपी बरी हो चुके हैं, जिसको समाज में लेकर रोष व्याप्त है।

आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी राजस्थान और मुस्लिम महासभा द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री से मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने मृतक जुनैद और नासिर के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, 1-1 परिजन को सरकारी नौकरी और मामले में शीघ्र जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग की है। इस दौरान अमित करसोलिया, अमृत लाल, राजपाल जाटव, रवि तिवारा, आरिफ, बंटी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments