बीकानेर13 मिनट पहले
बीकानेर के बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार बिहारी सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को अंतिम दिन था और एकमात्र पर्चा वरिष्ठ अधिवक्ता बिहारी सिंह का ही दाखिल हुआ। एक और पर्चा गुरुवार को जमा हो रहा था लेकिन जैसे-तैसे समझाइश करवाकर इसे फिलहाल रुकवा दिया। एडवोकेट पारस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के प्रयास में थे।
बीकानेर में पिछले एक साल से दो बार एसोसिएशन है। इसमें एक बीकानेर बार एसोसिएशन का चुनाव पिछले दिनों हो चुका है, जबकि पुरानी बार एसोसिएशन का चुनाव अब हो रहा है। साढ़े तीन बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय था, लेकिन बिहारी सिंह के अलावा किसी ने पर्चा नहीं भरा। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास ने बिहारी सिंह के जीत की घोषणा कर दी।
पिछले साल इस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर विवेक शर्मा जीते थे लेकिन बाद में विवाद होने पर दो बार एसोसिएशन हो गए। विवेक शर्मा ही एसोसिएशन के चुनाव करवा रहे हैं। दरअसल, बीकानेर के वकील अब दो गुटों में विभक्त हो गए हैं। ऐसे में चुनाव के प्रति वकील वर्ग की रुचि भी कम हो गई। इससे पहले चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रहती थी। इस बार ऐसा नहीं है।
अनुभवी है बिहारी सिंह
बीकानेर बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित बिहारी सिंह काफी सक्रिय है। कई दशकों से बीकानेर बार में आंदोलन कर रहे हैं। वकीलों के मुद्दों पर भी वो लड़ाई लड़ते रहे हैं। ऐसे में कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी उन्हें अध्यक्ष बनाने के लिए सहमत हो गए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप शर्मा और ओ.पी. हर्ष भी उनके साथ रहे।
कंटेंट : अनिल सोनी, एडवोकेट
Source link
Recent Comments