Monday, March 27, 2023
spot_img

बाइक-पिकअप की टक्कर, 1 मासूम की मौत:3 लोग घायल, हादसे के बाद ड्राइवर फरार


जोधपुरएक घंटा पहले

टक्कर लगने के बाद बाइक सवार उछलकर सड़क किनारे गिर गए। घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ग्रामीण के मतोड़ा थाना क्षेत्र के हनुमान सागर तिराहे पर मोटरसाइकिल और पिकअप की भिड़ंत में एक मासूम की मौत हो गई। वही बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया । सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने में खड़ा किया। फिलहाल मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मतोड़ा थाना अधिकारी मगराम ने बताया सोमवार को हनुमान सागर तिराहे पर बाइक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार रमेश, प्रकाश व मांगी देवी विश्नोई निवासी मोटानियानगर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ओसियां लाया गया। इसके बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में संतोष (5) पुत्र किशनाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिला और युवक उछलकर सड़क किनारे गिर गए। इन्हें घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments