बाड़मेरएक घंटा पहले
धारा 144 के विरोध में बीजेपी ने कलेक्ट्रेट के आगे मनाई होली, बोले कलेक्टर को बाहरर बुलाओ उनके साथ खेलेंगे होली।
होली पर्व पर कलेक्ट्रेट गेट के आगे होली गीत गा रहे यह लोग बीजेपी, आरएसएस व हिंदू संगठन के लोग है, क्योंकि जिला कलेक्टर ने जिले में होली पर्व धारा 144 लगा रखी है इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। बाड़मेर कलेक्टर लोकबंधु की ओर से जिले में लगाई गई धारा 144 को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। ऑर्डर के खिलाफ होली के दिन बीजेपी, RSS व हिंदू संगठनों ने अहिंसा सर्किल चंग की थाप, होली के गीते गाते और होली खेलते-खेलते कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए वहीं पर होली खेलने लगे। कलेक्टर के साथ होली खेलने और धारा 144 वापस लेने की मांग पर धरने पर बैठ गए है। वहीं गेट पर नाच-गाना शुरू कर दिया। भारत माता व जय श्री राम के नारे लगाने लगे। बार-बार पुलिस द्वारा समझाने के बाद करीब एक घंटे बाद सभी लोगों को वापस भेजा।
कलेक्ट्रेट गेट पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता रहा तैनात, एक घंटे बाद पुलिस ने समझाया और भेजा वापस।
दरअसल, बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने 2 मार्च को एक आदेश निकाला कि था कि जिसमें 2 से 12 मार्च तक जिले में धारा 144 लागू की है। ऑर्डर में लिखा- कोई भी इस तरीके से रंग न खेले कि किसी दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। आदेश के दूसरे दिन ही विधानसभा में उप प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरीका आदेश हमारी धार्मिक भावानाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। विधानसभा में विवाद खड़ा होने के बाद से इस ऑर्डर को लेकर बीजेपी, आरएसएस सहित अलग-अलग संगठन विरोध कर रहे है।
बीजेपी, आरएसएस सहित हिंदू संगठनों ने सड़क पर मनाई होली
देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर शहर में बीजेपी, आरएएस, व हिंदू संगठन धारा 144 के विरोध में होली सड़कों पर मना रहे है। सोमवार को अहिंसा सर्किल बड़ी संख्या में बीजेपी, आरएएस व हिंदू संगठनों के लोग इकट्ठे हुए। वहां से लोग होली खेलते हुए चंग की थाप पर नाचते हुए विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के आगे बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात था। विरोध कर रहे लोगों को वहीं पर रोक दिया। लोग कलेक्ट्रेट गेट पर ही धरने पर बैठ गए। वहीं पर होली आई रे गीत गाने लग गए। धारा 144 हटाने और कलेक्टर लोकबंधु के साथ होली खेलने की मांग करने लगे।

गेट के आगे खेली होली, नाचे और होली के गीत भी गाए।
जिलाध्यक्ष बोले- गुंडागर्दी पर लगाए धारा 144, त्योहार पर नहीं लगाए, राज्य सरकार से प्रेरित होकर लगाई धारा 144
बीजेपी के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि सनातन हिंदू समाज का होली पर्व सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है। सालों से बनाते हुए आए है। सभी समुदाय को साथ में लेकर मनाते है। किसी भी प्रकार का कोई द्वेष भाव नहीं रहता है। परंतु प्रदेश सरकार से प्रेरित होकर धारा 144 लगाकर हिंदू समाज को होली नहीं बनाने के लिए धारा 144 से भयभीत करने प्रयास किया है। उसको हम लोग सहन नहीं करेंगे। जो लोग गुंडागर्दी करते हैं उनके खिलाफ प्रशासन और सरकार कोई कार्यवाही नहीं करता है और हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इस तरीके से आदेश निकाल देता है। इस धारा को निरस्त की जाए यह हमारी मांग है।
मंत्री बोले- हर साल लगती त्योहार पर लगती है धारा 144
जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि उपप्रतिपक्ष नेता ने जानबुझकर बयान दिया गया है। धारा 144 हर साल लगती है। इसके लागने का मकसद इतना है कि केवल हथियार लेकर बाहर नहीं घूमे। वहीं होली के खेलने पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है।
Source link
Recent Comments