अजमेरएक घंटा पहले
जांच में जुटी एसीबी
चोरी के केस से नाम निकालने की ऐवज में अजमेर जिले के दंपती से तमिलनाडू पुलिस टीम की ओर से 25 लाख रुपए मांगने की बात सामने आई। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) अजमेर की टीम ने तमिलनाडू पुलिस के 12 जवानों को देर रात ट्रेप किया। पुलिस जवानों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
एसीबी के DIG समीर कुमार सिंह ने बताया- 4 मार्च 2023 को ब्यूरो में शिकायत प्राप्त हुई कि तमिलनाडु पुलिस की एक टीम भिनाय थाना क्षेत्र से महिला सोनिया पत्नी पन्नालाल सोनी को घर से उठा कर ले गई है। उसका व उसके पति का नाम चोरी के कथित मुक़दमे से निकालने की एवज़ में 25 लाख रुपए की मांग कर रही है। सत्यापन से पुष्टि होने पर ट्रैप की कार्रवाई की गई।
तमिलनाडु पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों को डिटेन किया गया है। उनसे पूछताछ व जांच जारी है। तमिलनाडु पुलिस के अनुसार उक्त टीम एक गंभीर नकबज़नी के अनुसंधान के तहत बरामदगी के लिए आई हुई है। उनके इस कथन के संबंध में गहन जांच की जाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
खबर अपडेट की जा रही है…
Source link
Recent Comments