कोटा37 मिनट पहले
XEN शैलेश कुमार।
रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए छबड़ा थर्मल पावर प्लांट के XEN शैलेश कुमार को सोमवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। इधर हाउस सर्च में एसीबी की टीम को आरोपी के बैंक लॉकर होने की जानकारी मिली है। जिसे छुट्टियां खत्म होने के बाद खोला जाएगा। साथ ही बैंक अकाउंट के बारें में भी जानकारी जुटाई।
ये था मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा ग्रामीण की टीम ने अधिशासी अभियंता शैलेश कुमार को रविवार को 2 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया था।रिश्वत की रकम आरोपी ने परिवादी का बिल पास करने की एवज में मांगी थी। परिवादी ने आरोप लगाया था पिछले दो ढाई साल से आरोपी इंजीनियर पुराना हिसाब करने की बात करते हुए छोटे छोटे बिलों का भुगतान करने की एवज में 1 प्रतिशत रिश्वत की डिमांड कर रहा था। आरोपी का अधीनस्थ कर्मचारी AEN मनोज कुमार अपने ऑफिस में ढाई हजार रिश्वत की रकम पहले ही ले चुका था। 2 हजार रूपए कोटा में XEN को कोटा में देने की बात हुई थी।
Source link
Recent Comments