पोखरण6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पोकरण के भणियाणा क्षेत्र में दूधिया फांटा के पास तीन गाड़िया आपस में टकराने से बस ने पलट गई। इस हादसे में 6 लोगो घायल हो गए। इस दुर्घटना की सूचना पर भणियाणा पुलिस का मौके पर पहुंची और सभी घायलों को भणियाणा अस्पताल ले ज़ाया गया। इस घटना में पहले दोनो गाड़ी के आपस में भिड़ने के बाद एक गाड़ी पास से निकल रही, बस से टकरा गई और जिसके कारण बस पलट गई।

हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई
इस हादसे के बाद तीनो गाड़िओं में सवार लोगों में अफ़रा तफ़री मच गई। घटना की सूचना मिलने पर भणियाणा थाना अधिकारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के साथ मौके पर 108 एम्बुलेंस भी मौक़े पर पहुँची। इस हादसे में घायल लोगों को जोधपुर के लिए रैफर किया गया है। इस घटना की सूचना पर पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा भी मौक़े पर पहुँचे और घायलों की मदद की।
Source link
Recent Comments