नागौर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जानलेवा हमले का आरोपी सहित चार अन्य गिरफ्तार
नागौर जिले की पीलवा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सहित चार अन्य को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 24 फरवरी को पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया था, जिस पर पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले के अनुसार 24 फरवरी को सेवाराम के साथ जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया गया था, जिस पर उसके भाई देवकरण की ओर से पीलवा थाने में रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया कि देवराम, गोरधनराम, जोधाराम, कालूराम, लादुराम, गिरधारी, रतन, गोपाल, सचिन, गोविंद, कमला, लाली, संतु, कानी देवी ने मिलकर सेवाराम पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। जिससे सेवाराम गंभीर रुप से घायल हो गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जोधाराम पुत्र हजारीराम गुर्जर को गिरफ्तार किया। वहीं शांतिभंग में रतन लाल, गिरधारी, रामकरण और कालूराम को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
Source link
Recent Comments