Friday, March 24, 2023
spot_img

स्कूल संचालक पर मामला दर्ज:पुलिस पर FIR करवाने वाले स्कूल संचालक पर फर्जीवाड़े का मामला दर्ज, TC नहीं देने का विवाद

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • A Case Of Forgery Was Registered Against The School Director Who Got The FIR Lodged Against The Police, Dispute Over Not Giving TC

बीकानेरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्कूल संचालक के साथ पिटाई और वीडियो वायरल करने के मामले में नया मोड आ गया है। स्कूल संचालक को पुलिस ने पीटा था, जिसका वीडियो वायरल हुआ। अब एक अभिभावक ने उसी स्कूल संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला गंगाशहर थाने में दर्ज कराया है। इसी अभिभावक की बेटी का ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) नहीं देने पर पहले विवाद हुआ था। आरोप है कि इतने दिन बाद भी टीसी देने के बजाय स्कूल संचालक ने दावा किया है कि वो स्कूल स्टूडेंट ही नहीं है, जबकि अभिभावक का दावा है कि उसने बच्चों की फीस कई किश्तों में जमा कराई है।

दरअसल, गंगाशहर के गोविन्द सोनी ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी शांति बाल निकेतन स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल के संचालक के फोन पे नंबर पर फीस भी जमा कराई गई। काफी दिन तक बच्चे स्कूल में पढ़े भी। बाद में जब टीसी लेने की बात आई तो यह कह दिया गया कि उसका एडमिशन ही नहीं हुआ। सोनी का कहना है कि जब बच्चों का एडमिशन ही नहीं हुआ तो फीस क्यों ली गई। एक बार नहीं बल्कि दो-तीन बार अलग अलग किश्तों में फीस ली गई थी।

पुलिस ने नहीं की एफआईआर

इस मामले में शिकायत के बाद भी गंगाशहर थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ। शिकायत पर एक बार पुलिस शांति बाल निकेतन स्कूल गई। वहां जबरन लोकेश मोदी को थाने लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। निजी स्कूल संचालकों के आंदोलन के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। इतने घटनाक्रम के बाद भी स्कूल संचालक ने टीसी नहीं दी। आरोप है कि दो अलग-अलग स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इस मामले में अधिवक्ता अनिल सोनी की ओर से अदालत में इस्तगासा पेश किया गया, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments