दौसाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दौसा नगर परिषद क्षेत्र में अस्थाई सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते जगह-जगह गंदगी फैली हुई है।
दौसा जिला मुख्यालय की सफाई व्यवस्था को लेकर न तो नगर परिषद गंभीर है और न ही प्रशासन। हालात ये हो रहे हैं कि लगभग हर महीने सफाईकर्मियों की हड़ताल होने के बावजूद इनकी समस्या का स्थाई समाधान करने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। फिलहाल नगर परिषद के अस्थाई सफाई कर्मियों की बीते 6 दिन से लगातार हड़ताल चल रही है। ये सभी जनवरी व फरवरी 2 माह का भुगतान नहीं मिलने से परेशान होकर हड़ताल पर हैं।
हड़ताल के चलते शहर में सफाई नहीं हाेने से गंदगी फैल रही है। नालियाें में कचरा जमा हाेने से पानी उफन कर सड़क पर फैल रहा है। सफाई कर्मियाें का दाे टूक शब्दाें में कहना है कि भुगतान नहीं मिलने तक काम पर नहीं लाैटेंगे। सफाई कर्मियाें की मांग जायज है। काम करने के बाद भी दाे माह तक भुगतान नहीं मिलेगा कतो घर-परिवार का खर्च चलाने में दिक्कत हाेना लाजमी है। सफाई कर्मियाें का कहना है कि हम नियमित रूप से काम करते हैं ताे हमें नियमित ही सैलेरी चाहिए।
बोले-मजबूरन हड़ताल पर उतरना पड़ा
यहां ठेकेदार के 250 सफाई कर्मियाें के अलावा नगर परिषद में 144 स्थाई सफाई कर्मचारी भी हैं। इसके बावजूद स्थाई सफाई कर्मचारियाें का कहीं काम दिखाई नहीं देता है। सभापति का आवास मान गंज में है, जहां उसके आस-पास कर्मचारी सफाई कर देते हैं। इसी प्रकार अधिकारियाें के आवास व उनके गली-माेहल्लाें में भी सफाई हाे जाती है, लेकिन आम लाेग सफाई नहीं हाेने से परेशान हैं। जनवरी व फरवरी दाे माह का भुगतान अब तक नहीं मिला, जबकि इस माह हाेली का त्याेहार भी है। इसके बावजूद अधिकारियाें ने समय रहते भुगतान दिलाने में काेई पहल नहीं की। इससे हमें मजबूरन हड़ताल पर उतरना पड़ा।
गंदगी फैलने से पार्षद भी खफा
सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर परिषद के वार्ड में फैली गंदगी को लेकर पार्षद भी नाराज हैं। पार्षद माेहम्मद शाहनवाज सन्नी खान का कहना है कि 144 सफाई कर्मचारी कम नहीं हाेते हैं, उन्हें प्रति वार्ड 2 या 3 के हिसाब से लगाकर सफाई कराई जा सकती है। शहर में कुल 55 ही वार्ड हैं, जहां हड़ताल में झाडू नहीं लगती ताे कचरा पात्राें से कचरा उठाने के साथ नालियाें में जमा कूड़े करकट काे ताे साफ किया जा सकता है।
ठेकेदार बोला- नेफ्ट बैंकिंग से भुगतान किया
ठेकेदार राज सिंह का कहना है कि सफाई कर्मियाें काे भुगतान के लिए नेफ्ट बैंकिंग के मार्फत भुगतान उनके अकाउंट में डाल दिया है। नेफ्ट से राशि पहुंचने में थाेड़ा समय लगता है, लेकिन साेमवार सुबह 8 बजे तक सफाई कर्मियाें के बैंक अकाउंट में राशि पहुंच जाएगी।
Source link
Recent Comments