Friday, March 24, 2023
spot_img

अपराधियों की धरपकड़ केलिए कमिश्नरेट व ग्रामीण पुलिस की गोष्ठी:कमिश्नरेट व ग्रामीण DST टीम ने लिया हिस्सा

जोधपुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जोधपुर कमिश्नरेट व ग्रामीण की जिला विशेष टीम द्वारा संयुक्त रूप से अपराध रोकने व अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए गोष्ठी का आयोजन किया। सोमवार को पुलिस लाईन जोधपुर कमिश्नरेट के सभागार में पुलिस उपायुक्त जोधपुर कमिश्नरेट पश्चिम, गौरव यादव, उपायुक्त ईस्ट डॉ अमृता दुहान व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव मौजूद थे। गोष्ठी में कमिश्नरेट पूर्व व पश्चिम के साथ जोधपुर ग्रामीण की जिला विशेष टीम व ग्रामीण की जिला विशेष टीम (डीएसटी) के सभी सदस्यों ने अपने अपने प्रभारी अधिकारी के साथ भाग लिया।

इस गोष्ठी में श्री गौरव यादव पुलिस उपायुक्त जोधपुर कमिश्नरेट पश्चिम ने बताया कि डीएसटी टीमों को लगातार आपसी सामंजस्य बनाते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से होने पर अपराधियों में भय बना रहेगा और पुलिस के प्रति जनता का विश्वास भी कायम रह सकेगा। सोशल मीडिया पर अपराधियों के नाम से अकाउंट बनाने वालें, अपराधियों व अपराध के कार्यो का प्रचार प्रसार कर गुणगान करने वाले, अपराधियों के सोशल अकाउंट को लाइक व शेयर करने वालों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने सभी टीम सदस्यों को जिले में होने वाले संगठित अपराधों, विभिन्न अपराधिक गैंग्स द्वारा किये जा रहे अपराधों की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम के रूप में टीम सदस्यों को सूचना एकत्रित करने के साथ उनका तकनीकी डाटाबैस तैयार करने व ऐसी गैंग्स और अपराधियों को चिह्नित कर धरपकड़ की जाएगी। जोधपुर ग्रामीण डीएसटी व कमिश्नरेट की डीएसटी के आपसी समन्वय से अपराधियों को गिरफ्तार करने पर बल दिया , साथ ही साथ जिले के वांछित इनामी अपराधी, टॉप टेन (वृत/जिला/रेंज/राज्य), वांछित अपराधी, हिस्ट्रीशीटर के साथ असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी, संगठित के साथ संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

डॉ. अमृता दुहन पुलिस उपायुक्त जोधपुर कमिश्नरेट पूर्व ने संगठित अपराधियों की बेनामी सम्पति व उनकी कार्यप्रणाली के बारें में सूचना एकत्रित कर विभिन्न स्रोत्रो का पता लगाने व उनके विरूद्ध संगठनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments