Monday, March 27, 2023
spot_img

अचानक ब्रेक लगाने से ट्रॉले से भिड़ा कोरियर वाहन:ड्राइवर और 4 पिल्ले केबिन में फंसे, जयपुर से भिजवाए थे अहमदाबाद

सिरोही4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र के उथमण गांव के पास ट्रॉले के ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा कोरियर वाहन उससे टकरा गया।

ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र के उथमण गांव के पास नवनिर्मित पेट्रोल पंप के सामने सोमवार सुबह 4 बजे ट्रॉला ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे चल रहा पार्सल वाहन उससे टकरा गया। इस केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें ड्राइवर और पार्सल में ले जाए जा रहे कुत्ते के 4 बच्चे भी केबिन में फंस गए। एनएचएआई की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

ट्रॉला ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे चल रहा पार्सल वाहन उससे टकरा गया और केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रॉला ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे चल रहा पार्सल वाहन उससे टकरा गया और केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार जयपुर से कोरियर ले जाने वाला वाहन पार्सलों के पैकेट के साथ में कुत्ते के 4 पिल्लों को एक टोकरी में लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था। उथमण टोल प्लाजा से करीब 2 किलोमीटर पहले पार्सल वैन के आगे चल रहे ट्रॉला ड्राइवर ने नवनिर्मित पेट्रोल पंप के पास अचानक से ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे चल रहा पार्सल वैन ट्रॉला के पीछे जा भिड़ा। इस हादसे में पार्सल वैन का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें ड्राइवर जयपुर निवासी जितेंद्र कुमार केबिन में फंस गया।

हादसे की सूचना पर एनएचएआई की एंबुलेंस और गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा। केबिन में फंसे हुए ड्राइवर को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। इसी दौरान उन्हें केबिन से कुत्ते के बच्चों की आवाज सुनाई दी तो गश्ती दल और एंबुलेंस वालों ने एक-एक कर चार पिल्लों को बाहर निकाला, उनको जिसे टोकरी में रखा था वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चारों बच्चे सुरक्षित रहे। एंबुलेंस 108 के नरपाल सिंह ने वाहन ड्राइवर और 4 पिल्लों को पास के एक होटल तक सुरक्षित पहुंचा दिया। वाहन ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने उनके सेठ को फोन कर दिया वे अमदाबाद से रवाना हो गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments