कोटाएक घंटा पहले
CWC ने नाबालिग को शेल्टर दिलाया।
जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से दो नाबालिग कहासुनी के बाद घर से निकल गई। जिन्हें पुलिस ने दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया। जहां से दोनों बालिकाओं को बालिका गृह में अस्थाई आश्रय (शेल्टर) दिलाया है। शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र से शराबी पिता से परेशान होकर 9 साल की बालिका ने घर छोड़ दिया। एक मंदिर के बाहर भीख मांगने लगी। इधर बालिका के नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। 25 फरवरी को पुलिस ने उसे दस्तयाब कर CWC के सामने पेश किया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फातमा ने बताया कि बालिका के पिता बेलदारी का काम करते है। वो 3 भाई बहिन है। काउसलिंग में बालिका ने बताया कि पिता द्वारा शराब पीने से तंग आकर 23 फरवरी को घर से निकल गई। ओर एक मंदिर में चली गई। वहां उसे एक औरत ने खाना दिया और अपनी झोपड़ी में सुलाया। 25 फरवरी को पैदल जाते समय पुलिस मिल गई। जो अपना पता नही बता सकीं। बालिका के बयानों के बाद उसका पुनर्वास किया जाएगा।
उधर कैथून थाना क्षेत्र से मां की डांट से परेशान होकर 16 साल की बालिका घर से निकल गई। और बस में बैठकर कोटा अपनी बुआ के पास आ गई। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। दोनों परिवारों के बीच मे बोलचाल नहीं होने से बुआ से बालिका के परिजनों को सूचना नहीं दी। पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर CWC में पेश किया।
फातमा ने बताया कि काउसलिंग में बालिका ने बताया कि उसने 5 वीं पढ़ाई की है। वो 3 बहिन व 1 भाई है। उनके घर में साड़ी बुनाई का काम होता है। उसकी मम्मी ने साड़ी बुनाई के काम को लेकर डांट लगाई थी। इस कारण उसने 23 फरवरी को घर छोड़ दिया। 700 रूपए लेकर बुआ के घर आ गई। बालिका आगे पढ़ना चाहती है। उसने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। 164 के बयानों के बाद उसका पुनर्वास किया जाएगा।
Source link
Recent Comments