Monday, March 27, 2023
spot_img

महावीर नगर थाने में दिनभर चला हंगामा:कांग्रेस प्रभारी रंधावा पर केस दर्ज कराने गए थे विधायक मदन दिलावर, उन्हीं पर मुकदमा दर्ज

कोटा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस प्रभारी रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे दिलावर।

महावीर नगर थाने पर शनिवार को दिनभर हंगामा चला। पहले बीजेपी प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद समर्थक थाने से गए।

उनके जाने के कुछ देर बाद पूर्व पीसीसी सदस्य कांग्रेस नेता शिवकांत नंदवाना रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंच गए। इधर, पुलिस ने फिलहाल दोनों ही प्रकरणों को जांच में रखने की बात कहीं है।

जानकारी के अनुसार दिलावर ने पुलिस को दिए परिवाद में लिखा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विद्रोह भड़काने के आशय से प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी तथा अपमानजनक टिप्पणियां की हैं।

कहा कि अडानी को खत्म करने से कुछ नहीं होगा, मोदी को खत्म करो। ऐसे कटु शब्दों का प्रयोग किया, जिससे बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इधर, नंदवाना ने पुलिस को दिए परिवाद में लिखा कि रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ कहा कि उनकी आंख निकाल ली जाएगी। गली के गुंडे जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया।

धारा 144 के उल्लंघन का केस

मदन दिलावर और उनके समर्थकों द्वारा महावीर नगर थाने पर प्रदर्शन करने और धरना देने के मामले में पुलिस ने विधायक मदन दिलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि वर्तमान में धारा 144 लगी हुई है। धारा 144 लगी होने के दौरान प्रदर्शन करना और धरना देना नियमानुसार गलत है। इसलिए धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया है।

दोनों प्रकरण की जांच कर रहे हैं :
डीएसपी अमर सिंह का कहना है कि महावीर नगर पुलिस को दिलावर और नंदवाना दोनों की तरफ से दो परिवाद मिले हैं। फिलहाल दोनों प्रकरणों में जांच की जा रही है। जांच उपरांत ही दोनों प्रकरणों में कुछ कहा जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments