झुंझुनूं21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वकीलों का प्रदर्शन जारी
जोधपुर में वकील की दिनदहाड़े हुई हत्या के विरोध में झुंझुनूं में वकीलों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को झुंझुनूं कोर्ट परिसर से वकीलों ने रैली निकाली। उसके बाद कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रोडक्शन बिल लागू करने, मृतक को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की गई। झुंझुनूं अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष शीशराम सैनी ने कहा कि जोधपुर में एक वकील की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है, इस घटना से वकील समुदाय में भारी आक्रोश है।
प्रदेश में आए दिन वकीलों के साथ घटनाएं हो रही है। जब तक प्रोडक्शन बिल को लागू नहीं किया जाएगा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिसमें झुंझुनूं से काफी संख्या में वकील शामिल होंगे।
गौरतलब है कि 18 फरवरी को जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की सरेराह चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी।
इस घटना के बाद से प्रदेशभर के वकीलों में भारी आक्रोश है। हत्या के विरोध में वकीलों ने कार्यबहिष्कार कर रखा है।
इस दौरान सचिव एडवोकेट विजय सिंह शेखावत, पूर्व अध्यक्ष विजय ओला, कैलाश कल्याण, भगवान सिंह शेखावत, श्रवण कुमार सैनी, अब्बास अली भाटी, अभय भाटिया, रविंद्र लांबा, मोहम्मद आरिफ खान, अजीज खान, उपाध्यक्ष आदिल खान, भगवान, मोहम्मद आरिफ खान, रविन्द्र सिंह लांबा, फयाज खान सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद प्रदर्शन में शामिल रहे।
Source link
Recent Comments