Sunday, March 26, 2023
spot_img

नोहर में व्याख्याता और छात्रसंघ अध्यक्ष के बीच विवाद:थाने में एक दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा, मारपीट का लगाया आरोप

नोहर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नोहर में एनडीबी राजकीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य के साथ महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल गोदारा के बीच हुआ विवाद का मामला पुलिस थाना पहुंच गया हैं। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में परस्पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य वीणा छिम्पा ने नोहर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं कि महाविद्यालय के सहायक आचार्य सुरेन्द्र चौधरी भूगोल कार्यालय में कार्यालय संबंधी आवश्यक कार्य रहे थे। तभी छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल गोदारा ने कार्यालय में आकर सहायक आचार्य सुरेन्द्र चौधरी के साथ बिना किसी वजह मारपीट की और राज कार्य में बाधा पहुंचाते हुए सरकारी फाइल को जबरदस्ती छीनकर फाड़ दिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

शोर-शराबा सुनकर महाविद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव किया। दूसरी ओर महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल गोदारा ने नोहर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं कि भूगोल विषय के व्याख्याता सुरेन्द्र चौधरी उससे चुनावी रंजिश रखते हैं। सोमवार को वह उनके कार्यालय में भूगोल विषय की फाइल चेक करवाने गया, तो व्याख्याता सुरेन्द्र चौधरी ने उसे गालियां दी और धक्का देकर गिरा दिया। घटना की सूचना पाकर छात्रसंघ के अन्य पदाधिकारी पहुंचे, तो उसे कमरे का गेट खोलकर बाहर निकाला गया।

महाविद्यालय प्रशासन ने राहुल गोदारा का किया था निलम्बन
इस पूरे घटनाक्रम के बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा व्याख्याता सुरेन्द्र चौधरी के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप के चलते राहुल गोदारा को छात्रसंघ अध्यक्ष पद और महाविद्यालय से निलम्बन करने के आदेश जारी किए गए। महाविद्यालय प्रशासन ने निलम्बन से पूर्व राहुल गोदारा को स्पष्टीकरण हेतु नोटिस दिए गए। मगर कोई जवाब ना होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

इस दौरान माकपा नेता मंगेज चौधरी ने कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल गोदारा के खिलाफ महाविद्यालय प्रशासन द्वारा निष्कासन की गई एक तरफा कार्रवाई न्याय संगत नही हैं। अध्यक्ष के खिलाफ बिना उसकी बात सुने महाविद्यालय प्रशासन ने मनगढ़ंत कार्रवाई की हैं। इस संबंध में मंगलवार को बैठक आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments