Sunday, March 26, 2023
spot_img

जिला कलेक्टर का नवाचार:10 छात्राएं आज जोधपुर से जयपुर हवाई यात्रा पर, बोली; यह हमारी पहली हवाई यात्रा

पालीएक घंटा पहले

जोधपुर से जयपुर हवाई यात्रा पर जाने वाली छात्राएं जिला कलेक्टर मुलाकात करते हुए।

10वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाली जिले की 10 मेघावी छात्राएं आज जोधपुर से जयपुर के लिए हवाई यात्रा पर जाएगी। इसको लेकर वे खासी उत्साहित है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी छात्राओं से मुलाकात की और वे आगे चलकर क्या बनना चाहती है इसको लेकर उनके विचार जाने। और राज्य सरकार की अनुप्रति कोचिंग योजना, विदेश में अध्ययन के लिए संचालित राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना की जानकारी दी। इस मौके जिला कलेक्टर ने छात्राओं को यात्रा की शुभकामना देते हुए बैग वितरित किए। छात्राओं ने बताया कि यह उनकी पहली हवाई यात्रा है। इसको लेकर वे काफी खुश है। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित ने फ्लाइट विजिट की जानकारी दी।

पाली में कार्यक्रम में अपने विचार बताती छात्राएं।

बता दे कि सत्र 2021-22 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 मेघावी छात्राओं को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निःशुल्क हवाई यात्रा की घोषणा की थी। इसी की क्रियान्वित को लेकर गत दिनों महिला अधिकारिता विभाग और शिक्षा विभाग को निर्देशित किया था। शिक्षा विभाग ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 8 तथा जनजाति वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 2 छात्राओं का चयन किया।

बोली हमारा पहला हवाई सफर
भास्कर से बातचीत में भीमाणा के आदिवासी क्षेत्र से आने वाली पूजा गरासिया ने बताया कि यह उनकी पहली हवाई यात्रा है। उन्होंने बताया कि उनके समाज में शिक्षा का कुछ अभाव है ऐसे में बेटियों को स्कूल कम भेजा जाता है। वह चाहती है कि टीचर बने और आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाए।
हापव गांव की अक्षरा गोस्वामी ने बताया कि जिला कलेक्टर के इस नवाचार से उन्हें जयपुर घूमने और खुद का ज्ञान बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। कोठार की रहने वाली पूजा देवासी ने बताया कि वे हवाई यात्रा को लेकर काफी खुश है। और चाहती है कि उन्हें देखकर दूसरी छात्राएं भी लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें।

यह बेटियां करेंगी हवाई सफर
राउमावि सवराड की भावना चौधरी, राबाउमावि डोली कल्लन रायपुर की नीतू गोस्वामी, राउमावि हापट की अक्षरा, राउमावि माडा की सुरभि कुमारी, राउमावि बेरा की पूजा देवासी, बालिया स्कूल की खुशबू, गोविंद राबाउमावि रायपुर की निवेदिता वैष्णव, राउमावि बालुपुरा सुमेरपुर की अंजली कुमारी, राउमावि खेतरली की कन्याकुमारी एवं राउमावि भीमाणा की पूजा कुमारी शामिल हैं। पूरे ट्रिप में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित और राजकीय विद्यालय मिल गेट की अध्यापिका रोमा जोशी बेटियों के साथ रहेगी।

यात्रा का यह है शिड्यूल
सोमवार सुबह जोधपुर के लिए रवाना होगी वहां 9.55 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से indigo airlines flight (6E-7406) से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। सुबह 10.55 बजे जयपुर पहुंचने के बाद 12 बजे इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान का भ्रमण करेगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक जयपुर के विभिन्न शैक्षिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेगी। इस दरम्यान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। 28 फरवरी को सुबह जयपुर से वापस पाली के लिए रवाना होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments