Sunday, March 26, 2023
spot_img

डॉक्टर्स ने रैंप पर बिखेरा फैशन का जलवा:सिंगिंग और फैशन शो में डॉक्टर्स ने दिखाई अपनी प्रतिभा, मुग्धा गोडसे और गैवी चहल आए नजर

जयपुरएक घंटा पहले

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन के तहत हुए कल्चरल फेस्ट का

रैंप पर पड़ती रंग-बिरंगी लाइट्स, फॉग व म्यूजिकल बीट्स के बीच डॉक्टर्स ने रैंप वॉक कर फैशन का ऐसा जलवा बिखेरा, जैसे वे प्रोफेशनल मॉडल्स हों। मौका था एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन के तहत हुए कल्चरल फेस्ट का। फेस्ट में सॉन्ग्स प्री फिनाले और फैशन शो आयोजित किया गया। बिरला ऑडिटोरियम में हुए कल्चरल फेस्ट में पहले डॉक्टर्स ने पहले सुरों की महफिल जमाई और इसके बाद फैशन का जलवा भी बिखेरा। फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे और एक्टर गैवी चहल शो स्टॉपर रहे।

बिरला ऑडिटोरियम में हुए कल्चरल फेस्ट में पहले डॉक्टर्स ने पहले सुरों की महफिल जमाई और इसके बाद फैशन का जलवा भी बिखेरा।

प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और आयोजन सचिव डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि कल्चरल फेस्ट का फाइनल आगामी चार मार्च को आयोजित किया जाएगा। मंच संचालन डॉ. रमेश रूप राय ने किया। कल्चरल फेस्ट के संयोजक डॉ. संदीप निझावन ने बताया कि फैशन शो से पहले म्यूजिकल नाइट आयोजित हुआ जिसमें डॉ. गौरव जैन, डॉ. संजय रायजादा और डॉ. पूजा राठौड़ ने सभी प्रतिभागियों को जज किया। प्री फिनाले में चुने गए प्रतिभागी चार मार्च को फिनाले में परफॉर्म करेंगे।

फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे और एक्टर गैवी चहल शो स्टॉपर रहे।

फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे और एक्टर गैवी चहल शो स्टॉपर रहे।

ट्रडिशनल के साथ इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स

डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि फैशन शो में 100 डॉक्टर्स ने रैंप वॉक किया। शो में फैशन डिजाइनर एकता एन पार्थ का काफ्रा, आशना वासवानी का फैशनॉलिक, प्रणय का निखार फैशन और मयूर मोहन का मोहनलाल एंड संस रेंज के आउटफिट्स पहनकर डॉक्टर्स ने रैंप वॉक किया। इस दौरान मेल डॉक्टर्स ने शेरवानी, ट्रिक्सिडो, जोधपुरी आउटफिट्स पहने। वहीं फीमेल डॉक्टर्स ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स, गोटा पत्ती, जरी, पटोला प्रिंट साड़ी में रैंप वॉक की।

फेस्ट में सॉन्ग्स प्री फिनाले और फैशन शो आयोजित किया गया।

फेस्ट में सॉन्ग्स प्री फिनाले और फैशन शो आयोजित किया गया।

बिरला ऑडिटोरियम में हुए कल्चरल फेस्ट में पहले डॉक्टर्स ने पहले सुरों की महफिल जमाई और इसके बाद फैशन का जलवा भी बिखेरा।

बिरला ऑडिटोरियम में हुए कल्चरल फेस्ट में पहले डॉक्टर्स ने पहले सुरों की महफिल जमाई और इसके बाद फैशन का जलवा भी बिखेरा।

डॉ अनुपमा सोनी ने भी रैम्प पर वॉक की, उन्होंने अपने फैशन के अनुभवों को मंच पर साझा भी किया।

डॉ अनुपमा सोनी ने भी रैम्प पर वॉक की, उन्होंने अपने फैशन के अनुभवों को मंच पर साझा भी किया।

प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और आयोजन सचिव डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि कल्चरल फेस्ट का फाइनल आगामी चार मार्च को आयोजित किया जाएगा।

प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और आयोजन सचिव डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि कल्चरल फेस्ट का फाइनल आगामी चार मार्च को आयोजित किया जाएगा।

मंच संचालन डॉ. रमेश रूप राय ने किया।

मंच संचालन डॉ. रमेश रूप राय ने किया।

फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने भी वॉक की।

फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने भी वॉक की।

एक्टर गैवी चहल शो स्टॉपर के रूप में रैम्प पर नजर आए।

एक्टर गैवी चहल शो स्टॉपर के रूप में रैम्प पर नजर आए।

कल्चरल फेस्ट के संयोजक डॉ. संदीप निझावन ने बताया कि फैशन शो से पहले म्यूजिकल नाइट आयोजित हुआ जिसमें डॉ. गौरव जैन, डॉ. संजय रायजादा और डॉ. पूजा राठौड़ ने सभी प्रतिभागियों को जज किया।

कल्चरल फेस्ट के संयोजक डॉ. संदीप निझावन ने बताया कि फैशन शो से पहले म्यूजिकल नाइट आयोजित हुआ जिसमें डॉ. गौरव जैन, डॉ. संजय रायजादा और डॉ. पूजा राठौड़ ने सभी प्रतिभागियों को जज किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments