झालावाड़एक घंटा पहले
झालावाड़ रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन पर पर भूपेंद्र कुमार दुबे निर्विरोध चुने गए और अन्य सदस्यों के लिए चुनाव हुए।
झालावाड़ रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन पर पर भूपेंद्र कुमार दुबे निर्विरोध चुने गए। इसके साथ ही अन्य 9 पदाधिकारियों के पद के लिए चुनाव सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुए।
झालावाड़ रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुए।
सहायक रिटर्निग अधिकारी तहसीलदार अस्मिता सिंह ने बताया कि झालावाड़ रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन के लिए भूपेन्द्र कुमार दुबे निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं, वाइस चेयरमैन पद के लिए गिरिराज प्रसाद पाटीदार और कोषाध्यक्ष पद के लिए दिलीप प्रजापति को चुना गया। इसके अतिरिक्त विशाल मित्तल, बृजमोहन बैरवा, मनोज कुमार शर्मा, डॉ. महेश मीणा, रईस मोहम्मद चौधरी, युवराज और जयराज सिंह पंवार का सदस्य के रूप में चयन किया गया। अध्यक्ष के लिए करीब 2 घंटे तक मंथन होता रहा। इस दौरान कुछ लोगों ने एक राय होकर निर्विरोध की प्रक्रिया पर सहमति देने के बाद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव के लिए दोपहर तक भीड़ भाड़ लगी रही। इस अवसर पर पिडावा के पूर्व चेयरमैन निर्मल शर्मा, मुबारिक मंसूरी, हनीफ चौधरी, संजय अग्रवाल, मनोज शर्मा, महिराज सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
Source link
Recent Comments