डूंगरपुर4 घंटे पहले
डूंगरपुर में दोपहर के समय अचानक मौसम का मिजाज बदला।
होली के दिन सोमवार को डूंगरपुर शहर सहित कई इलाकों में बारिश हुई। डूंगरपुर में दोपहर के समय अचानक मौसम का मिजाज बदला। पहले हल्की बूंदाबांदी और फिर शाम के समय बारिश हुई।
डूंगरपुर शहर में सोमवार सुबह से आसमान पूरी तरह से साफ रहा। दिन खुलने के साथ ही धूप निकल आई। इससे गर्मी का असर भी बढ़ गया, लेकिन दोपहर करीब 2 बजे बाद मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में घनघोर काले बादल छा गए। हवाएं चलने लगी। इसके बाद कुछ समय के लिए बूंदाबांदी हुई। वहीं डूंगरपुर के ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई। बूंदाबांदी का दौर थमने के बाद वापस धूप निकल आई, लेकिन बार-बार बादल और धूप का खेल चलता रहा। शाम करीब साढ़े 5 बजे बाद अचानक फिर से मौसम का मिजाज बदला। आसमान में घनघोर बादल पहले बूंदाबांदी और फिर तेज बारिश हुई। बारिश की बड़ी-बड़ी बूंदों से लोग भीग गए तो वहीं सड़कें भी गीली हो गई। करीब 20 मिनट तक बारिश के बाद ये दौर थम गया, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। वहीं बेमौसम बारिश की वजह से खलिहान में पड़ी फसल भी भीग गई। जिससे किसानों को नुकसान हुआ है।
Source link
Recent Comments