Sunday, March 26, 2023
spot_img

धुलंड़ी पर विशेष सुरक्षा के इतेजाम:अर्ल्ट को लेकर जिले और जयपुर में बढाई गई पुलिस की मौजूदगी,हुडदंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • The Presence Of The Police Has Been Increased In The District And Jaipur Regarding Alert, The Police Will Keep A Close Watch On The Rioters

जयपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

त्योहारी मौकों पर आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने देशभर में अलर्ट घोषित कर रखा है। ऐसे में अंतराराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी पुलिस, बीएसएफ ,आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से भी होली के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए है।

होली के त्यौहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते पुलिस मुख्यालय सर्तक हो गया है। केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।राजधानी जयपुर में भी पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। रंगों के त्योहार होली को सौहार्दपूर्ण तरीके के मनाने के साथ ही कानून-व्यवस्था की पालना करने की अपील भी की गई है। होलिका दहन के कार्यक्रमों को लेकर सभी थानाधिकारियों के स्तर पर बैठक कर सुरक्षित जगह पर होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधिकारी देर रात तक गश्त कर कानून व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करेंगे।

धलंडी पर शराब पीकर उपद्रव किया तो होगी कार्रवाई

एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि धुलंडी के मौके पर गुलाबी नगरी में शराब पीकर उत्पात मचाने , पर्यटकों या महिलाओं से छेड़छाड़ करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी। कानून व्यवस्था की पालना कराने के लिए जयपुर में करीब 5 हजार पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ,आरएसी ,क्यूआरटी और ईआरटी के जवानों को शहर में चप्पे- चप्पे पर तैनात किया गया। साथ ही पुलिस के आलाधिकारी लगातार गश्त कर मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही जयपुर पुलिस शहर में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के जरिए भी अभय कमांड सेंटर से निगरानी रखेगी। होली के त्योहार को लेकर जयपुर शहर की यातायात पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। होली के त्योहार के चलते दो दिनों तक यातायात पुलिस का तमाम जाप्ता शहर की सड़कों पर तैनात रहेगा। होली दहन के दौरान जहां पुलिस वाहनों का जाम हटाने की कार्रवाई करेगी तो दूसरी ओर पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। शहर के मुख्य मार्गों पर विशेष टीमें और इंटरसेप्टर तैनात रहेंगे जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। तेजगति और लापरवाही से वाहन चलाने , कारों के पीछे डिक्की खुली रखकर सवारी बैठाने , निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने और वाहनों में तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments