Sunday, March 26, 2023
spot_img

रंगों का त्योहार:होली के रंग व पिचकारी महंगे… मखमली स्टार्च गुलाल पिछले साल 80 रुपए किलो थी, इस बार 110 रुपए किलो बिक रही है

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Karauli
  • Holi Colors And Pichkari Are Expensive… Velvet Starch Gulal Was Rs 80 A Kg Last Year, This Time It Is Being Sold At Rs 110 A Kg

करौली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कुड़गांव। दुकानों पर सजे होली के रंग एवं पिचकारी।

  • रंग गुलाल और पिचकारी बाजारों में दुकानों पर सजने लगी हैं, खरीदारों की उमड़ रही भीड़

रंगों का त्याेहार होली सोमवार से शुरू हो गया है। वैसे होलाष्टक के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को होली दहन एवं मंगलवार को धुलेंडी का पर्व मनाया जाएगा। बाजारों में होली का उत्साह दिखाई देने लगा है। रंग गुलाल और पिचकारी बाजारों में दुकानों पर सजने लगी हैं वहीं इस वर्ष रंग गुलाल पिचकारी के भाव उठान पर है, डिमांड की वजह से इनके भावों में 20 से 25% तक की तेजी है। मंदिरों में फाग उत्सव के साथ रंग एवं फूलों से होली खेली जा रही है। होली पर महंगाई ने जरूर खलल डाला है। पिचकारी और रंगों के दामों में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

यही कारण है कि रंगों में पिचकारी का कारोबार फिलहाल मंदा पड़ा हुआ है। हालांकि दुकानें सज गई हैं, लेकिन ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं और डिमांड भी ठीक है। लेकिन इस वर्ष होली पर ग्रामीण क्षेत्र में रबी फसल सरसों ,गेहूं ,चना की कटाई के साथ खेती किसानी कार्य की भरमार चल रही है, जिससे किसान फसलों के कार्य में व्यस्त हैं। वही पिछले समय आपसी भाईचारे की भावना के साथ सौंदर्य एवं सद्भभाव से तीज त्योहारों पर कई दिन पूर्व से हर्षोल्लास के साथ उत्साह भरा माहौल रहता था, लेकिन अब वह देखने में नहीं है। लोग अब इस बात की प्लानिंग कर रहे हैं कि इस बार होली कहां और कैसे खेली जाए जिससे लोगों में उत्साह बना हुआ है।

जिलेभर और समवर्ती आसपास के बड़े कस्बे होने के कारण 60, 70 दुकानें हैं, जहां होली पर कई दिनों से हरे पीले नीले गुलाबी एवं कई प्रकार के डिब्बों के रंग पिचकारी दुकानदारों द्वारा दुकानों पर बिक्री के लिए सजा दी गई है। इस साल सबसे अधिक मांग मखमली स्टार्च, सेलम, अरारोट गुलाल की है, जो 100 ग्राम से लेकर 5 किलो तक की पैकिंग में उपलब्ध है। इस प्रकार की गुलाल को गुलाब एवं अन्य फूल की प्राकृतिक पत्तियों से बनाया जाता है जो खुशबूदार होने के साथ केमिकल रहित भी होता है, जिसको शरीर एवं मुंह आंख पर लगाने से किसी प्रकार का रिएक्शन नहीं होता है। यह गुलाल लाल हरा, नीला, पीला, सहित सात कलर में उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments