झुंझुनूं29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तीन लोगों से 60 लाख की धोखाधड़ी
झुंझुनूं में मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने वाली नेक्शा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ झुंझुनूं के बगड़ थाना में मामला दर्ज हुआ है। थाना इलाके के लालपुर निवासी अबरार अली पठान ने 60 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में बताया कि पलनावा निवासी सुभाष बिजारणिया, रणवीर बिजारणिया व झुंझुनूं के मदनसर निवासी सलीम ने उसे फोन करके झुंझुनूं बुलाया और 13 महीनों में पैसे डबल करने व धोलेरा गुजरात में जमीन देने का झांसा दिया।
इस पर उन्होंने अपने 2 रिश्तेदारों के साथ मिलकर 60 लाख कंपनी में निवेश कर दिए। शुरू में तो आरोपियों ने उनको साप्ताहिक पैसे दिए। लेकिन 24 जनवरी 2023 के बाद पैसे आने बंद हो गए।
फोन किया तो सभी आरोपियां के नंबर बंद आ रहे थे। झुंझुनूं के चूरू बाइपास रोड़ स्थित ऑफिस पहुंचा तो ताला लगा हुआ था। घर जाकर पता किया तो वहां से भी गायब थे। अब तक आरोपियों के नंबर बंद आ रहे हैं।
पीड़ित अबरार ने बताया कि उसने आरोपियों के कहने पर कुछ पैसे ऑनलाइन खाते में डलवाए थे और कुछ रूपए झुंझुनूं में स्थित ऑफिस में सलीम को दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source link
Recent Comments