झुंझुनूं24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लाभार्थी परिवारों को योजना का लाभ दिया गया।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। झुंझुनूं के गुलाम हुसैन व मलसीसर के मंगतू राम के लिए तो मानो नया जीवन लेकर आई। दोनों को अचानक हार्ट अटैक दर्द आया। परिवार की हालत ठीक नहीं थी।
बड़े हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए सक्षम नहीं थे। इसके बाद झुंझुनूं के इंदिरा नगर में स्थित शिवम् हॉस्पिटल पहुंचे। जहा अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें चिरंजीवी योजना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों को भर्ती कर सफलतापूर्वक इलाज कर नया जीवनदान दिया। गुलाम के दो व मंगतू के एक स्टंट लगाया गया है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा अस्पताल पहुंचे, दोनों मरीजों से मिलकर इलाज की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह जिले के लिए बेहतर है, यहीं हार्ट से संबंधित बीमारियों का इलाज मिलने लगा है।
गुलाम हुसैन ने बताया कि 3 मार्च को सीने और हाथ मे दर्द हुआ। बच्चों और परिजनों को बताया तो वो तुरंत हॉस्पिटल के आरोग्यम हार्ट केयर कैथ लैब पर लेकर आए। दो स्टंट लगे है और पूरा इलाज फ्री हुआ।
यह योजना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं मलसीसर निवासी मंगतू राम ने बताया कि इलाज के लिए पैसे नहीं थे। सरकार का चिरंजीवी योजना के लिए आभारी रहूंगा, जिसकी वजह से मेरा इलाज का कोई पैसा नहीं लगा।
अस्पताल के प्रभारी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ जयपाल बुगालिया ने बताया कि दोनों मरीजों को हार्ट अटैक आया था। हालात ज्यादा गंभीर थी, दोनों की स्टंट लगाकर जान बचाई। दोनों का चिरंजीवी योजना में निःशुल्क इलाज किया है।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि हार्ट डिजीज के बढ़ते मामले बढ़ रहे है। उन्होंने आम लोगों से योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने और इसका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जिला आईईसी कॉर्डिनेटर डॉ महेश कड़वासरा, चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया, शिवम हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ अनिता काजला, कैथ लैब इंचार्ज रामावतार, आईसीयू इंचार्ज रवीना और टेक्नीशियन नरेन्द्र चौधरी सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।
Source link
Recent Comments