बूंदीएक घंटा पहले
गौसेवकों ने नए बस स्टैंड के सामने नैनवां-बूंदी रोड पर जाम लगा दिया।
बूंदी के देई कस्बे में मंगलवार को आवंटित गौशाला भूमि और चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर गौसेवकों ने नए बस स्टैंड के सामने नैनवां-बूंदी रोड पर जाम लगा दिया। गौसेवकों ने सड़क पर बाइक खड़ी कर दी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
देई थानाधिकारी बुधराम ने बताया कि गौ सेवकों को समझाकर जाम खुलवा दिया है। गौ सेवक मौके पर तहसीलदार और एसडीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे, जिस पर थानाधिकारी ने उच्च अधिकारियों से बात की तो अधिकारी बूंदी जिला कलेक्टरी बैठक में होने पर मौके पर नहीं पहुंचे।
ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाया।
स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
बूंदी के बांसी के ग्रामीणों ने रामगंज भंडेडा तिराहे पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से ग्रामीणों की वार्ता करने के बाद जाम खुलवाया। इस दौरान मौके पर पुलिस टीम को ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। एएसआई अर्जुन सिंह और रमेश चंद्र ने वार्ता की और पीडब्ल्यूडी एईएन मदन नागर से मोबाइल पर अवधेश जैन जिला कांग्रेस सचिव की वार्ता कराई। एक महीने में तीनों मार्गों पर एक-एक स्पीड ब्रेकर बनवाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया।
Source link
Recent Comments