Sunday, March 26, 2023
spot_img

10 लाख देना,वरना जान से मार देंगे:बदमाशों ने युवक पर पिस्टल तानकर दी धमकी, बोले – शेखावाटी में हमारी बड़ी गैंग चलती है

सीकर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो।

सीकर के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक को पिस्टल दिखाकर धमकी देने का मामला सामने आया है। युवक ने चार नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीकर के रसीदपुरा निवासी युवक मुकेश कुमार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि 25 फरवरी की रात करीब 2:15 बजे के लगभग फतेहपुर रोड पर उसके दोस्त की गाड़ी खराब हो गई थी। ऐसे में अपने दोस्त को लेने गया था। इसी दौरान शिव कॉलोनी के पास से कुछ बदमाश उसे अपने साथ सिटी हॉस्पिटल ले गए।

यहां पहले से करीब 10- 12 लोग मौजूद थे। इनमें से 2 जनों ने मुकेश को पिस्टल दिखाकर बोला कि 10 लाख रुपए दे नहीं तो तेरे को जान से मार देंगे। हमारी सीकर,चूरू और झुंझुनूं में बड़ी गैंग चलती है। अगर पैसा नहीं दिया तो समझ लेना तेरे साथ क्या होगा। इसके बाद वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने मुकेश की गाड़ी छीन ली। इसके बाद एक बदमाश ने कहा कि योगेश बराला हनुमानगढ़ वाले का हॉस्टल है। वहां पर 8 तारीख को पैसे पहुंचा देना। इसके बाद मुकेश अपनी जान बचाकर खटीकन प्याऊ की तरफ आया। जहां पुलिस मौजूद होने के कारण बदमाश पहले ही भाग गए। फिलहाल मुकेश कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने योगेश बराला, अरबाज खान, कपिल चौधरी और अजय भाटिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments