Sunday, March 26, 2023
spot_img

झालावाड़ में चने के आकार के गिरे ओले:बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी मुसीबत, फसलों को हुआ नुकसान


झालावाड़32 मिनट पहले

जिला मुख्यालय पर चने के आकार के करीब 10 मिनट तक ओले गिरे।

झालावाड़ में सोमवार को दोपहर 3 बजे बाद अचानक मौसम बदलने से कई जगह बारिश हुई। इस दौरान जिला मुख्यालय पर चने के आकार के करीब 10 मिनट तक ओले गिरे। अचानक से मौसम बदलने पर ठंडी हवाओं का दौर भी चला।

सोमवार सुबह से ही मौसम साफ बना रहा, लेकिन 3 बजे बाद अचानक से मौसम बदल गया और अंधेरा सा छाने लगा और करीब 4 बजे जिला मुख्यालय पर ग्रामीण इलाकों में 3 बजे बारिश हुई। वहीं रायपुर क्षेत्र में बेमौसम बारिश और तेज हवा के चलने के कारण रायपुर सोयला आजमपुर माथनिया, हिम्मतगढ़, फतेहगढ़ में किसानों की गेहूं, मसूर अभी तेज हवा के कारण नीचे झुक गई। जिससे उनके उत्पादन और गुणवत्ता में काफी कमी आएगी। साथ ही क्षेत्र में धनिया की फसल के ऊपर बारिश के कारण धनिया बदरंग हो जाएगा। जिससे धनिया का भाव उचित रूप से नहीं मिलने से किसानों को काफी नुकसान होगा। किसान संघ जिला मंत्री मुकेश मेहर ने बताया कि प्रभावित फसलों की सूचना 72 घंटे के अंदर प्रधानमंत्री फसल बीमा टोल फ्री नंबर और प्रधानमंत्री फसल बीमा ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करें। बाबूलाल मेहर, रोडू लाल माली, जमुनालाल, नारायण लाल माली, रमेश माली, कालू गुर्जर, भेरू लाल गुर्जर, मांगीलाल मेहर, सुरेश चंद्र रुहेला ने नुकसान को लेकर चिंता जताई। सोनू ने बताया कि अभी फसलें खेतों में भी काटकर रखी हैं। ऐसे में बड़ा नुकसान होने की संभावना है। जिले के पिड़ावा सहित अन्य इलाकों में भी बारिश हुई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments