अजमेर32 मिनट पहले
कार्रवाई करती जीएसटी टीम।
अज़मेर के पड़ाव में बुधवार को जीएसटी टीम ने गुटखा व्यापारी के ठिकानों पर छापा मारा। ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक से पूछताछ की और कम्प्यूटर और रजिस्टर से रिकॉर्ड चेक किए। इस दौरान कुछ गुटखा व्यापारी तो अपनी दुकान बन्द करके फरार हो गए। बताया जाता है कि टीम ने यह कार्रवाई मुख्यालय के आदेश पर की है।
पुलिस मौजूदगी में जांच करती टीम।
पड़ाव स्थित एक गुटका व्यापारी के स्टोर पर बुधवार को टीम पहुंची। टीम के पहुंचने पर अन्य कारोबारी अपनी दुकानें बंद कर भाग छूटे। वहीं यहां पर टीम ने पूछताछ करने के साथ रिकॉर्ड भी चेक किया। बताया जाता है कि अज़मेर शहर और देहात क्षेत्र के बड़े गुटखा व्यापारियों के गोदामो पर छापेमारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। सभी व्यापारियों के रजिस्टर एवं कम्प्यूटरों की जांच पड़ताल की जा रही है। हालाकिं जीएसटीम टीम की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है।
पढे़ं ये खबर भी…

अजमेर में महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार:उत्तरप्रदेश से पकड़ा, अश्लील वीडियो से कर रहा था ब्लैकमेल
अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने महिला से रेप के मामले में उत्तर प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले एक फैक्ट्री में पीड़िता से नजदीकियां बड़ाई और फिर उसके घर जाकर नशीला प्रदाथ पिलाकर रेप कर अश्लील वीडियो बना लिए। बाद में आरोपी वीडियो के जरिए पीड़िता को 4 महीने तक ब्लैकमेल करता रहा, आखिर में जाकर उसने वीडियो को वायरल कर दिया। आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
Source link
Recent Comments