बांसवाड़ा28 मिनट पहले
कृष्ण भजन पर थिरकते लोग
बांसवाड़ा जिले भर में गांव से शहर तक होली पर्व की धूम मची हुई है ।संध्याकालीन 6 बजे के बाद जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में उत्साह के साथ शुभ मुहूर्त में होली का दहन किया गया।
होली का दहन से पहले लोग होलीका की पूजा अर्चना करते दिखाई दिए इसके बाद में मुहूर्त के अनुसार गांव से शहर को लिखा का धन की आधा इस होली के अवसर पर लोगों ने अपने अपने गली मोहल्ले में होली दहन से पहले होली का माता को कपड़े पहना कर सजाया संवारा गया ।
होली का दहन का समय होते ही महिलाओं ने मंगल गीत गाए होली के पास जाकर ढोल बजाकर होली का माता की पूजा अर्चना की गई विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना की गई एवं उसके बाद मंगल कामना करते हुए होली का दहन किया इस दौरान लोग होलीका की परिक्रमा करते हुए भी दिखाई दिए।होली का दहन के बाद लोग होलीका माता को हाथ जोड़कर प्रणाम करते दिखाई दिए एवं अपने अपने परिजनों बच्चों के साथ में होली का माता की किसी ने 5 परिक्रमा की तो किसी ने 7 परिक्रमा कर होलीका माता को प्रणाम किया और परिवार में खुशहाली की कामना की। उसके बाद में प्रसादी वितरण भी किया गया। रीति रिवाज के अनुसार छोटे बड़े सभी लोग अपने बुजुर्गो से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए और होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं भी देते रहे। ग्रामीण अंचल में भी परंपरा अनुसार गैर नृत्य का आयोजन भी किया गया ।बांसवाड़ा उदयपुर सड़क मार्ग स्थित उत्तम सेवा धाम आश्रम पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज के सानिध्य में होली का दहन किया गया। धाम पर आज सोमवार होली का दहन के अवसर पर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान प्रतापगढ उदयपुर चित्तौड़ आदी क्षेत्र से श्रद्धालु सेवा धाम आश्रम पहुंचे थे जहां होली का दहन में हिस्सा लिया। इस मौके पर वहां पर कृष्ण राधा नाट्य मंचन का आयोजन किया गया। श्रद्धालु एक दूसरे पर रास संग गुलाल उड़ाई , इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर होकर भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर झूमते थिरकते दिखाई दिए। तो वही दूसरी ओर महामंडलेश्वर ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी महाराज ने भजन गाया कांहा रे कांहा थोड़ा सा प्यार दे ,इसके अलावा गुजराती गरबो पर भी शानदार प्रस्तुति दी। सभी श्रद्धालुओं ने रास संग गुलाल उड़ाते हुए गरबो पर झूमते दिखाई दिए।इस कार्यक्रम के दौरान आश्रम में महेश उपाध्याय गजेंद्र भाई साहब चित्तौड़ से विष्णु जी शर्मा गोपेश , सुहालका, भारत भूषण गांधी ,धनंजय पाठक, निखिल त्रिवेदी, कपिल भट्ट ,आदी मौजूद रहे।
Source link
Recent Comments