Sunday, March 26, 2023
spot_img

पचार में किया गया होलिका दहन:महिलाओं ने होलिका व प्रह्लाद भक्त की कथा सुनाई


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Sikar
  • Women Told The Story Of Holika And Prahlad Devotee, The Villagers Said This Time The Festival Of Holi Is Special For Every Class

सीकरएक घंटा पहले

होलिका दहन करते हुए गाँव के ग्रामीण।

सीकर जिले की ग्राम पंचायत पचार में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया। जगह-जगह ग्रामीणों ने होलिका दहन किया। वहीं अनेक ग्रामीणों की मौजूदगी में सहकारी समिति के बाहर भी होली का दहन किया गया। ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से होली मनाते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मौजूद अनेक महिलाओं ने भी होलिका व प्रह्लाद भक्त की कथा सुनाते हुए अनेक सांस्कृतिक गीत गाए।

होलिका दहन के बाद ग्रामीणों ने मिठाइयां भी बांटी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा है कि इस बार होली का पावन पर्व काफी अहम है। पिछले 3 सालों से होली के पर्व पर भी कोरोना का साया छाया हुआ था, जिसकी वजह से लोग होली का पर्व मनाने से कतराते थे। लेकिन अब यह साया खत्म हो चुका है। जिसके कारण होली के त्यौहार का खुलकर आनंद ले रहे हैं। चारों तरफ उमंग की लहर दौड़ी हुई है। लोग हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मना रहें हैं। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में गांव के बुजुर्ग व्यक्ति, युवा व बच्चे व महिलाएं मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments