Sunday, March 26, 2023
spot_img

बहरोड़ में शादी में पहुंचे मामा पर पड़ी दोहरी मार:कार के इंजन में लगी आग, सामान निकालकर बाहर रखा, तो हो गया चोरी

बहरोड़3 घंटे पहले

बहरोड़ के शक्ति विहार कॉलोनी में स्थित कबाड़ी गली में अपने भांजी की शादी में शामिल होने भिवाड़ी से आए मामा को दोहरी मार झेलनी पड़ी। बहरोड़ पहुंचने के करीब 15 मिनट बाद ही उनकी डिजायर कार में आग लग गई। इस दौरान उन्होने अंदर रखा हुआ सामान जलने से बचाने के लिए पड़ोस के मकान में रख दिया। इस दौरान यहां से 2 हजार की नगदी और सामान भी चोरी कर लिया गया। गौरतलब है कि टैंट के पास पार्किंग में खड़ी डिजायर कार में लगी पर समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टल गया।

बच्चे ने आकर कार में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया

बानसूर निवासी दिनेश शर्मा ने बताया कि उसकी भांजी सोनिया पुत्री योगेश शर्मा की 21 फरवरी को शादी थी। बानसूर से परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने पहुंच गए थे। दिनेश शर्मा खुद ICICI बैंक में ब्रांच सेल्स मैनेजर है। शादी में शामिल होने के लिए वे भिवाड़ी से बहरोड़ पहुंचे थे।

दिनेश शर्मा अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए बहरोड़ पहुंचे थे

दिनेश शर्मा अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए बहरोड़ पहुंचे थे

आग पर पाया काबू
इस दौरान कार के इंजन से आग की लपटें निकलता देख एक बच्चा भागकर टैंट के अंदर पहुंचा और गाड़ी में आग लगने के बात कहते हुए चिल्लाने लगा। दिनेश शर्मा दौड़े और उन्होंने बोनट खोला। आसपास के लोगों ने आग की लपटों पर पानी डाला और कार के अंदर रखा हुआ छोटा हैंड फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद शादी समारोह में शामिल लोगों ने राहत की सांस ली।

मौके पर पहुंची पुलिस
इसकी सूचना भिवाड़ी कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर मौका मुआयना किया। दिनेश शर्मा ने बताया कि रात को अज्ञात चोर कार की चाबी, विवो कंपनी का मोबाइल, 20 रुपए के नोट की गड्डी चोरी कर ले गए। चोर इतना चालाक और होशियार था कि सुबह के समय गाड़ी के बोनट पर मोबाइल और चाबी छोड़ गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments