Monday, March 27, 2023
spot_img

ज्योतिरादित्य सिंधिया निजी दौरे पर रणथंभौर पहुंचेंगे:परिवार के साथ रात को रणथम्भौर पहुंचकर गुरुवार सुबह करेंगे टाइगर सफारी

सवाई माधोपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ज्योतिरादित्य सिंधिया फाइल फोटो।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार सहित निजी दौरे पर बुधवार रात रणथम्भौर पहुंचेंगे। सिंधिया परिवार के रणथम्भौर में रात दस बजे तक पहुंचने का संभावित कार्यक्रम है। यहां सिंधिया रणथंभौर के होटल शेर बाग में ठहरेंगे।

सूत्रों के अनुसार ज्योतिरादित्य का गुरुवार सुबह रणथम्भौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का कार्यक्रम है। उनके आगमन को लेकर शेर बाग में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। उनका यह दौरा निजी बताया जा रहा है। उनके परिवार के साथ रणथम्भौर में दो दिन तक रुकने की संभावना है।

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल ज्योतिरादित्य सिंधिया रणथम्भौर आए थे। इस दौरान जिला भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था। जिसके बाद वे अब दोबारा रणथम्भौर आ रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में शामिल होने के बाद यह रणथम्भौर का दूसरा दौरा है। रणथम्भौर ज्योतिरादित्य की पंसदीदा जगहों में से एक है। अक्सर वे निजी दौरे के तहत आते रहे हैं। वे हर बार यहां दो से तीन दिन तक रुकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments