नीमराना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर के अमर जवान ज्योति से शुरु हुई किसान कमेरा संवैधानिक अधिकार यात्रा शाहजहांपुर बॉर्डर पर आज बुधवार देर शाम को पहुंचकर समापन किया गया। यात्रा के संयोजक हिम्मत सिंह गुर्जर ने बताया कि 4 फरवरी को जयपुर के अमर जवान ज्योति से शुरुआत होकर राजस्थान के 33 जिलों में यात्रा निकाली गई।
केंद्र सरकार के द्वारा देश में जाति एवं धर्म के बीच में भय का माहौल बनाकर एकता खराब की जा रही है। केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदमे लगाए गए थे, उनको हटाने की बात कही थी। वहीं 13 माह किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को मुआवजा देने की मांग और एमएसपी लागू करने के वादे नहीं निभाए, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में लोगों को जागरूक करने और केंद्र सरकार को संदेश पहुंचाने के लिए यात्रा निकाली गई। जिसके बाद शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर समापन किया गया। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी जाप्ते के साथ मौजूद रहे। यात्रा के दौरान संयोजक हिम्मत सिंह गुर्जर, भीम आर्मी प्रदेश सचिव सुरेंद्र मेहरा सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Source link
Recent Comments