जोधपुर3 घंटे पहले
वकीलों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। वकील अब भी मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े सरे राह हुई वकील की हत्या मामले में पांचवें दिन भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। परिजन व हाईकोर्ट की दोनों एसोसिएशन के वकील धरने पर बैठे है।
वकीलों ने बुधवार को वाहन रैली निकाली व महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर धरना दिया व रास्ता जाम किया। वकीलों का कहना है कि 1 करोड़ का मुआवजा व सरकारी नौकरी का लिखित में आदेश नहीं दिया जाता तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगी। इधर वकीलों की हड़ताल के चलते हाईकोर्ट व लोअर कोर्ट में सुनवाई व अन्य कार्य नहीं हो सके। हालांकि प्रशासन से शाम को हुई वार्ता कुछ सफल रही। प्रशासन की ओर से सरकार को मांगों का प्रस्ताव बना कर भेजा गया है। साथ ही पुलिस उपायुक्त पूर्व की ओर से मामले में फास्ट व निष्पक्ष अनुसंधान के लिए SIT का गठन किया जाएगा।
मृतक वकील जुगराज चौहान का शव पिछले पांच दिनों से महात्मा गांधी अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखा है। और परिजन मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे है।
लॉयर्स एसोसिएशन ने समाप्त की हड़ताल
इधर लॉयर्स एसोसिएशन ने मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को ढाई लाखरुपए की सहायता राशि देने के साथ हड़ताल को समाप्त किया है। हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन से जुड़े सभी वकील कल हाईकोर्ट में काम पर लौटेंगे।
एडवोकेट एसोसिएशन जारी रखेगी हड़ताल
एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी का कहना है कि शहर की सुरक्षा का मुद्दा है। फिलहाल कल तक हड़ताल जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरेराह दिन दहाड़े जिस तरह से जघन्य हत्या हुई है और इस परिवार के बड़े बेटे की भी हत्या भी इन आरोपियों ने की है। एक परिवार से दो लोगों की हत्या के बाद इस परिवार को मुआवजा नहीं मिलना यह न्याय नहीं है। एनकाउंटर में मारे जाने वाले अपराधी के परिवार को मुआवजा दिया जाता है। लेकिन, कानून के रखवालों की मांगों पर जिला प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि आज की वार्ता सकारात्मक रही। लेकिन कल सभी पार्टी के नेता के साथ वार्ता करेंगे।
SIT का गठन
मामले की जांच के लिए डीसीपी पूर्व अमृता दुहान ने एसआईटी के गठन का आश्वासन दिया। यह टीम एसीपी राजेन्द्र दिवाकर की अगुवाई में काम करेगी। साथ ही पीड़ित परिवार को भी प्रोटेक्शन दिया गया है।और 24 घंटे दो पुलिस कर्मी उनके घर पर तैनात रहेंगे।

वकीलों ने आज वाहन रैली निकाली। यह रैली हाईकोर्ट के हेरिटेज भवन से MGH की मॉर्च्युरी तक आए और मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। सड़क पर बैठे वकीलों ने रास्ता जाम किया इससे आमजन परेशान रहे। स्टेशन आने वालों को अपने सामान के साथ आधा किलोमीटर दूर ऑटो से उतर कर पैदल जाना पड़ा।
बता दें कि वकील जुगराज चौहान की हत्या शनिवार को हुई थी। इसकी हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने उसी दिन पकड़ लिया था। हत्या के सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा था कि किस तरह दोनों आरोपी चाकू से कई वार करते है साथ ही पत्थर से भी वार करते है। इस पर वकील की मौके पर ही मौत हो जाती है।

वकील सोमवार से हड़ताल पर है। हालांकि प्रशासन व पुलिस से वार्ता हुई लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। उम्मीद है कि आज शाम तक कोई निष्कर्ष निकले।
Source link
Recent Comments