Monday, March 27, 2023
spot_img

वकील हत्या मामला, छठे दिन भी नहीं उठाया शव:उचित मुआवजे व सरकारी नौकरी के लिए अड़े है परिजन, वकीलों की हड़ताल भी जारी

जोधपुर2 घंटे पहले

जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सरेराह हुई वकील की हत्या के आज छठे दिन भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। इधर वकीलों की दोनों एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखी। शाम को जिला कलेक्टर ने वार्ता के लिए परिजन व वकील के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया था लेकिन वार्ता बे नतीजा रही। जिला कलेक्टर की ओर से नियमों के अनुसार पीड़ित प्रतिकार राशी देने की बात कही इधर परिजन मुआवजा राशि व सरकारी नौकरी की बात को लेकर अड़े है। जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ कमिश्नर रवि दत्त गौड़, डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान, एडीसीपी नाजिम अली भी मौजूद थे।

हाईकोर्ट की अधिवक्ताओं के एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी व लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भंसाली, एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाथुसिंह व मृतक जुगराज चौहान के पुत्र जयनारायण चौहान व माता का थान क्षेत्र के पार्षद भी मौजूद थे। कलेक्टर कार्यालय में करीब 1 घंटे तक वार्ता चली लेकिन इस वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला ऐसे में महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर परिजनों का धरना जारी है। एडवोकेट एसोसिएशन ने भी हड़ताल जारी रखी है।

हाईकोर्ट के हैरिटेज भवन पुलिस छावनी बना हुआ है। दिन भर वकीलों ने प्रदर्शन किया इस पर कोर्ट परिसर में एसीपी लाभूराम सहित एसएचओ उदय मंदिर लेखराज सियाग, एसएचओ सदर बाजार दिनेश लखावत, एसएचओ

एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने कहा कि अब तक कई वार्ता के दौर हो चुके है लेकिन कोई भी लिखित आदेश व पीड़ित परिवार को हाथ में कैश देने की कोई बात नहीं हुई। आज भी जिला कलेक्टर ने वार्ता के लिए बुलाया लेकिन उचित मुआवजे व सरकारी या कॉन्टैक्ट पर नौकरी का कोई लिखित आदेश नहीं होने से परिजन नहीं माने। उन्होंने बताया कि वकील की एसोसिएशन मृतक वकील के परिजनों के साथ है।

मृतक वकील के परिवार की महिलाएं महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना दिए बैठी है। वकील के मौत के 6 दिन हो गए है। परिजन अंतिम संस्कार भी करना चाहते है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई उचित आश्वासन नहीं दिए जाने पर धरना दिए बैठे है।

मृतक वकील के परिवार की महिलाएं महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना दिए बैठी है। वकील के मौत के 6 दिन हो गए है। परिजन अंतिम संस्कार भी करना चाहते है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई उचित आश्वासन नहीं दिए जाने पर धरना दिए बैठे है।

लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भंसाली ने कहा कि हाईकोर्ट का काम ना रुके इसलिए कल हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया था लेकिन अन्य अधिवक्ताओं के नहीं मानने पर हमने भी सभी का साथ दिया। उन्होंने बताया कि जब तक परिजन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचते हड़ताल जारी रहेगी।

हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन

वकीलों ने सुबह हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। वहां से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस के चुनावी मेन्यूफेस्टो की प्रतियां जलाई। जोशी का चुनावी मुद्दों में वकीलों के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिल पास करने का वादे किए थे। वह पूरे नहीं किए इसलिए मैन्यूफेस्टो की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया।

18 फरवरी को हुई हत्या

बता दें कि वकील जुगराज चौहान की माता का थान क्षेत्र में दिन दहाड़े सरे राह उसके ही परिचित अनिल चौहान व मुकेश चौहान ने चाकू घोंप कर की। चाकू घोंपने के साथ पत्थर से मार कर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने उसी दिन आरोपियों को पकड़ा।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments