Sunday, March 26, 2023
spot_img

बैंक में 10 लाख की लूट, VIDEO:जयपुर में कैशियर सहित तीन लोगों पर पिस्टल तानी, 45 मिनट तक रुके बदमाश; 40 लाख बचे

जयपुर8 मिनट पहले

जयपुर में बैंक खुलने के पौन घंटे में ही पिस्टल लेकर घुसे दो बदमाश 10 लाख रुपए लूटकर ले गए। बदमाश 45 मिनट तक बैंक में रुके रहे। बदमाश बैंक के स्वीपर की बाइक लेकर फरार हो गए। वारदात सोमवार को श्यामनगर इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई। घटना के वक्त बैंक में 50 लाख रुपए कैश था। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नौई ने बताया- सुबह 9.45 बजे दो बदमाश चेहरे पर नकाब बांध कर अजमेर रोड स्थित बैंक में घुसे। उस वक्त बैंक में 3 कर्मचारी मौजूद थे। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर बैंक स्टाफ को डराया। फिर उन्हें लॉकर तक लेकर गए। जहां पर तिजोरी में रखी 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बदमाश बैंक से 10.30 बजे फरार हुए। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ सीएसटी और डीएसटी साउथ की टीम मौके पर पहुंची।

शहर में नाकेबंदी कराई गई। जिस स्वीपर की बाइक को लेकर बदमाश भागे हैं, उस स्वीपर से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। विश्नोई ने बताया- पुलिस ने मौके से कई सीसीटीवी फुटेज लिए है। हालांकि इस दौरान बैंक गार्ड नहीं था। इसलिए बदमाश वारदात को करने में कामयाब हो गए। इसे लेकर बैंक से लिखित में पूछा जाएगा।

अजमेर रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक। इसी में सोमवार सुबह लूट की वारदात हुई।

तुम्हे मार कर बैंक लूट ले जाएंगे

वारदात के दौरान बैंक में एक कैशियर, एक स्वीपर और एक ग्राहक मौजूद था। स्वीपर का कहना है कि बदमाश अचानक घुसे। हथियार दिखाने लगे। इससे डर गए। हालांकि बदमाशों ने फायरिंग नहीं की। वह बोल रहे थे- सहयोग नहीं करोगे तो तुम्हे मार कर बैंक लूट ले जाएंगे।

इसके बाद एक बदमाश कैशियर के पास चला गया। उसे धमकाते हुए लॉकर की चाबी मांगी। बदमाश 10 लाख रुपए लेकर भाग गए। हालांकि बैंक में करीब 50 लाख रुपए रखे हुए थे, लेकिन बदमाश इतनी जल्दी में थे की वह 10 लाख रुपए लेकर ही भाग गए।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments