सीकरएक घंटा पहले
घायल श्रदालु सुरेश कुमार
खाटूश्यामजी से दर्शन कर अपने घर लौट रहे एक श्रद्धालु से बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की और उससे मोबाइल व नगदी छीन कर फरार हो गए l घटना देर शाम करीब 8 बजे की है I मारपीट से श्रदालु बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे लोगों ने निजी वाहन से रींगस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां से श्रद्धालु का प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर हालत में सीकर रेफर कर दिया गयाl
प्राप्त जानकारी अनुसार सुरेश कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी ढाणी ततेरवाल बोगेरा, चूरू खाटूश्यामजी के दर्शन करने के बाद अपने घर जा रहा थाl इस दौरान श्रदालु जैसे ही रींगस बस स्टैंड पहुंचा अज्ञात बदमाशों ने बस स्टैंड पर श्रदालु के साथ जमकर मारपीट की और उसके पास से एक हजार चार सौ रुपए की नगद राशि व उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए l बदमाशों ने युवक को पीट पीटकर बुरी तरह से घायल कर दियाl
Source link
Recent Comments