जोधपुर6 घंटे पहले
डॉ. चंदन चौधरी के सुसाइड की जांच में पुलिस जुटी है। कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पोस्टेट डॉ. चंदन चौधरी ने सुसाइड कर लिया। प्रारंभिक तौर पर डिप्रेशन सुसाइड का कारण माना जा रहा है। बाकी जांच के बाद ही सही कारण सामने आ पाएगा। शव को मथुरा दास हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद बॉडी परिवार वालों को सौंपी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, चंदन चौधरी महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चेस्ट विभाग में डॉक्टर थे। अस्पताल में चेस्ट रोगियों के लिए अलग से सेंटर चलाया जाता है। उसमें एमओ (मेडिकल ऑफिसर) की पोस्ट पर थे। सोमवार सुबह भी हॉस्पिटल के सेंटर में ड्यूटी दी थी।
अस्पताल के बाहर सीढ़ियों पर बैठ बिलखते डॉक्टर चंदन चौधरी के परिवार वाले।
गांव के सरपंच रह चुके हैं पिता
चंदन के 6 साल की बेटी है। चंदन के पिता भोमाराम उनके गांव पडासला के सरपंच रह चुके हैं। पिता सेना से रिटायर होने के बाद स्कूल में पीटीआई रह चुके हैं। इसके बाद गांव के सरपंच बने।
यह भी पढ़ें
खेत में घुसी पुलिस-जीप तो भागा हत्याकांड का आरोपी:पथराव कर फार्म-हाउस में कूदा; पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती

भरतपुर के कुम्हेर थाना इलाके में हुए सिकरौरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी लाखन अब पुलिस की गिरफ्त में है। ट्रिपल मर्डर के तीन महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से रविवार शाम गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लाखन पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था।
एसपी श्याम सिंह ने सोमवार शाम एसपी ऑफिस में पत्रकारों को 26 नवंबर 2022 की देर रात 1.30 बजे आरोपी लाखन और उसके साथियों ने पड़ोसी टेनपाल के पिता, चाचा और ताऊ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। आरोपी टेनपाल से थप्पड़ का बदला लेना चाहता था। इस हमले में टेनपाल भी घायल हुआ था। वारदात के बाद से लाखन फरार था। (पूरी खबर पढ़ें)
Source link
Recent Comments