जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीक पाराशर की ओर से 350 से 500 बैड तक के अपग्रेडेबल ईएसआईसी हॉस्पिटल का सर्वश्रेष्ठ प्लान व डिजाइन तैयार करने पर केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की ओर से पुरस्कृत किया गया।
जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के मास्टर इन अर्बन प्लानिंग के स्टूडेंट प्रतीक पाराशर की ओर से 350 से 500 बैड तक के अपग्रेडेबल ईएसआईसी हॉस्पिटल का सर्वश्रेष्ठ प्लान व डिजाइन तैयार करने पर केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की ओर से पुरस्कृत किया गया। ईएसआईसी स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए का चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतीक के इस डिजाइन के आधार पर सानंद नगर, गुजरात मे हॉस्पिटल बनाया जाएगा। भारत सरकार के एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ओर से आयोजित इस डिजाइन प्रतियोगिता के लिए देशभर से प्रविष्टियां आमंत्रित कर शामिल की गई थी। जिनमें से जूरी सदस्यों द्वारा प्रतीक पाराशर की ओर से प्रस्तुत प्लान व डिजाइन को प्रथम विजेता घोषित किया गया। प्रतीक ने प्लान कॉन्सेप्ट के संबंध में बताया कि यह हॉस्पिटल 350 बैड से 500 बैड तक अपग्रेड किया जा सकता है। प्लान में हॉस्पिटल की बिल्डिंग को तीन ब्लॉक— ओपीडी; इमरजेंसी तथा मदर चाइल्ड केयर ब्लॉक व आईपीडी के रूप में बनाया जाएगा। इससे रोगियों व परिजनों की अनावश्यक भीड़ एक ही भवन में नही होगी और तीनों ब्लॉक सुगमता से जुड़े भी रह सकेंगे। इस डिजाइन में ग्रीन एरिया, सस्टेनेबिलिटी, बफर स्पेस व नेचुरल लाइट, मेडिसिन, अन्य उपयोगी शॉप्स के लिए अलग से स्थान तय किया गया है। साथ ही इस प्लान में सोलर एनर्जी व वाटर कंजर्वेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देकर शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रतीक के पिता चंद्रशेखर पाराशर राजस्थान सरकार में अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक के पद से सेवानिवृत हुए हैं और वर्तमान में नगर निगम जयपुर हेरिटेज में कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्यरत हैं।
Source link
Recent Comments