अजमेर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गेगल व नसीराबाद थाने में मामला दर्ज
अजमेर जिले के मोबाइल टावर चोरों के निशाने पर है। चोर बार बार वारदात कर नेटवर्क सेवाएं बाधित कर रहे हैं। नसीराबाद व गेगल थाना क्षेत्र के पांच मोबाइल टावरों में चोरी की वारदात सामने आई। चोर यहां से केबल व अन्य उपकरण ले गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विरेन्द्र सिहं आर एस सिक्युरिटी में सुपरवाईजर वीरेन्द्रसिंह ने गेगल थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि कम्पनी के कॉल सेन्टर जयपुर से सूचना मिली कि गेगल की साईड पर टावर के क्लेप, जम्पर डेमेज व अरथिगं केबल काट कर चोरी की गई। जिससे नेटवर्क सेवाएं बाधित हुई व कम्पनी का भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। चोरों की ओर से बार बार ऐसा किया जा रहा है। गेगल पुलिस ने एएसआई महेन्द्र पाल को जांच सौंपी है। इसी प्रकार आर एस सिक्युरीटी सुपरवाइजर विक्रान्त सिंह ने नसीदाराबाद थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि कम्पनी काल सेन्टर जयपुर सूचना मिली कि गेल कम्पाउन्ड टावर, जाटिया टावर, ट्रान्सपोर्ट नगर टावर, नान्दला की ढाणी टावर से केबल सहित अन्य उपकरण चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई डूगाराम को सौंपी है।
पढे़ं ये खबर भी…
20 मिनट में चुराए लाखों की गहने और कैश:सूने मकान के ताले तोड़कर दो युवकों ने दी वारदात, सीसीटीवी में कैद

अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आया है। चोर ताले तोड़कर अन्दर घुसे और यहां से दो लाख नकद, चार लाख के सोने-चांदी जेवरात चुरा कर ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। दोपहर के समय बीस मिनट में दो युवकों ने वारदात अंजाम दी। पीड़ित जयपुर ट्रेजरी में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक)
Source link
Recent Comments