Sunday, March 26, 2023
spot_img

मर्डर का मामला, आरोपी बीकानेर से गिरफ्तार:साल 2020 में आरोपी और उसके साथियों ने की थी हत्या, 5 हत्यारे पहले हो चुके गिरफ्तार

नागौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नागौर की सदर बाजार पुलिस ने हत्या के एक मामले में आरोपी को बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला, जोधपुर रोड नागौर में हुई हत्या के प्रकरण में तीन साल से फरार आरोपी पुनेश जाट को बीकानेर से दस्तयाब कर अनुसंधान व पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। मामले के अनुसार 27 फरवरी 2020 को कंवलीसर हाल करणी कॉलोनी रहने वाले दिनेश पुत्र रामस्वरूप विश्नोई की ओर से एक रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया था कि 26 फरवरी 2020 की रात 10.20 बजे के लगभग बोलेरो गाडी व स्कॉर्पियों जिसमें ओमप्रकाश जाट, आदर्श विश्नोई, श्याम सुन्दर विश्नोई, मनोज, अनिल व दिनेश विश्नोई व चार-पांच अन्य श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला जोधपुर रोड के सामने आकर रूके। गाड़ी से उतरकर कैश काउन्टर पर बैठे दिनेश के भाई राजाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसी दौरान इन लोगों ने राजाराम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात में बीच-बचाव करने वाले अन्य लोग भी चोटिल हो गए थे। वहीं हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं छठा आरोपी फरार चल रहा था। जिसे भी पुलिस की टीम ने चौधरी कॉलोनी रहने वाले 25 साल के पुनेश जाट पुत्र किसनाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments