Sunday, March 26, 2023
spot_img

बोलेरो में नासिर-जुनैद की हडि्डयां थीं, DNA टेस्ट से साबित:जींद की गोशाला से स्कॉर्पियो में मिले खून का सैंपल भी मैच


भरतपुर37 मिनट पहले

हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में 16 फरवरी को जली हुई बोलेरो में मिली हडि्डयां नासिर और जुनैद की ही थीं। एसएफएल और डीएनए टेस्ट रिपोर्ट में साफ हो गया है कि अवशेष भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद के थे।

साथ ही हरियाणा के जींद की सोमनाथ गोशाला से बरामद सफेद स्कॉर्पियो में मिले खून के निशान भी नासिर और जुनैद के हैं। भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने रविवार शाम इस हत्याकांड को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नासिर और जुनैद की हरियाणा के भिवानी जिले में उनकी ही बोलेरो कार में जलाकर हत्या कर दी गई। यह सस्पेंस था कि मरने वाले जुनैद और नासिर ही हैं या कोई और। भरतपुर पुलिस ने 20 फरवरी को जुनैद और नासिर के परिजनों के ब्लड सैंपल लिए थे। उनका मिलान भिवानी में जले हुए कंकालों से किया गया, साथ ही जींद जिले के सोमनाथ गोशाला से बरामद की गई स्कॉर्पियो की सीट पर मिले ब्लड से मिलान किया गया। पाया कि बोलेरो जीप में जिन लोगों की जलाकर हत्या की गई, वे जुनैद और नासिर ही थे।

राजस्थान पुलिस को डीएनए जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया- हम भरतपुर जिले के सीमावर्ती हरियाणा के जिले नूंह के पुलिस अधिकारियों के संपर्क में थे। इस घटना को लेकर यहां पर कई संस्थाओं और लोगों ने रोष प्रकट किया था।

उन्होंने कहा- भिवानी हत्याकांड एक जघन्य अपराध था, इसमें कोई शक नहीं है। इस घटना को लेकर हम अलर्ट हैं। कोशिश कर रहे हैं कि ऐसी कोई बयानबाजी न हो जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। राजस्थान पुलिस टेक्निकल जांच के आधार पर निष्पक्ष जांच के जरिए आगे बढ़ रही है।

15 फरवरी को भरतपुर के गोपालगढ़ थाना में नासिर जुनैद के किडनैप होने का मामला दर्ज कराया गया था। वे अपने व्हीकल के साथ लापता हुए। इसके बाद उनकी बोलेरो हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में लोहारू थाना इलाके में जली हालत में मिली।

वाहन की मैचिंग तो चेसिस नंबर के आधार पर हो गई थी, लेकिन जीप में 2 लोगों के शव जल चुके थे। उनकी पहचान संभव नहीं थी। कुछ लोगों ने यह भी सवाल खड़े किए थे कि यह कैसे कहा जा सकता है कि जीप में जलने वाले जुनैद और नासिर ही हैं। इस सबकी जांच के लिए मौके से एफएसएल के जरिए राजस्थान पुलिस ने जली हुई हड्डियों के सैंपल लिए। उनका डीएनए परीक्षण कराया गया।

जांच के दौरान राजस्थान पुलिस को उस वाहन की पहचान हुई, जिसमें नासिर और जुनैद को ले जाया गया और उनके साथ मारपीट की गई। वह स्कॉर्पियो वाहन राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले में स्थित सोमनाथ गोशाला से बरामद की। उस वाहन की पिछली सीट पर खून के निशान मिले। इसलिए एफएसएल टीम भेजकर सैंपल लिया गया।

नासिर और जुनैद के परिजनों के ब्लड सैंपल लिए गए। जली हुई जीप में मिली हुई हड्डियों और स्कॉर्पियो में मिले खून से मिलान किया गया। अब इस पूरे मामले की डीएनए रिपोर्ट से प्रमाणित हो चुका है कि हरियाणा के भिवानी में जीप में जलाए गए दोनों व्यक्ति नासिर और जुनैद ही थे।

साथ ही डीएनए और एफएसएल की रिपोर्ट से प्रमाणित हुआ कि स्कॉर्पियो की सीट पर मिला खून भी नासिर जुनैद का ही था। मामले में फरार आरोपियों की तलाश हरियाणा पुलिस के सहयोग से राजस्थान पुलिस कर रही है। दबिश दी जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments