Friday, March 24, 2023
spot_img

जयपुर के कैफे में नाबालिग लड़की से रेप:पड़ोसी भाभी ने करवाई थी दोस्ती, विरोध पर धमकाया- गुंडे बुलाकर उठावा दूंगी


जयपुर6 मिनट पहले

ब्रह्मपुरी इलाके में 15 साल की नाबालिग की पड़ोसी भाभी ने दोस्ती करवाई। आरोपी दोस्त ने कैफे में ले जाकर नाबालिग से रेप किया। (डेमो पिक)

जयपुर के कैफे में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोसी भाभी ने आरोपी युवक से उसकी मोबाइल पर दोस्ती करवाई थी। धमका कर आरोपी पिछले 6 महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बातचीत और मिलने से मना करने पर पड़ोसी भाभी ने धमकाया- तुझे गुंडे बुलवाकर उठावा दूंगी। ब्रह्मपुरी थाने में पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रेप और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि उसकी 15 साल की बेटी के साथ तोसीफ नाम के युवक ने रेप किया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली भाभी के घर नाबालिग बेटी का आना-जाना था। जनवरी 2022 में आरोपी पड़ोसी भाभी ने नाबालिग बेटी की मोबाइल पर तोसीफ नाम के लड़के से बातचीत करवाई।

उसके बाद बहाने बनाकर बेटी को अपने घर बुलाती। तोसीफ को अच्छा लड़का बताकर मोबाइल पर उसकी बात करवाती। 8 जुलाई 2022 को आरोपी तोसीफ मिलने के बहाने नाबालिग बेटी को करबला स्थित एक कैफे पर ले गया। कैफे में आरोपी ने नाबालिग बेटी के साथ जबरन रेप किया। जिसके बाद नाबालिग बेटी को धमका कर आरोपी तोसीफ मिलने बुलाकर दुष्कर्म करता।

पड़ोसी भाभी देने लगी धमकी
परेशान होकर नाबालिग बेटी ने बात करने और मिलने से मना कर दिया। आरोप है कि नाबालिग बेटी के विरोध करने पर आरोपी पड़ोसी भाभी उसे धमकाने लगी। धमकाया कि यदि तूने तोसीफ से बातचीत नहीं की और संबंध नहीं बताए तो तेरी मां को बता दूंगी। तुझे गुंडे बुलवा कर उठावा दूंगी। लगातार गाली-गलौज और धमकियां मिलने से नाबालिग गुमशुम रहने लगी। बेटी को डरी-सहमी हालत में देखकर मां ने पूछा तो पीड़िता ने आपबीती सुनाई। गुस्साए परिजनों ने ब्रह्मपुरी थाने में आरोपी तोसीफ और पड़ोसी भाभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments