Sunday, March 26, 2023
spot_img

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में नवयुग का हुआ आगाज:जेयू सोशल क्लब अभ्युदय जरूरत का मनाया गया 9वां वार्षिक उत्सव

जयपुर18 मिनट पहले

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी का सोशल क्लब अभ्युदय जरूरत की ओर से  यूनिवर्टी कैंपस में 9वां वार्षिक उत्सव मनाया गया।

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी का सोशल क्लब अभ्युदय जरूरत की ओर से यूनिवर्टी कैंपस में 9वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक जरूरत क्लब से जुड़े हुए बच्चे शामिल हुए, जिनके लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में 200 से अधिक जरूरत क्लब से जुड़े हुए बच्चे शामिल हुए, जिनके लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। अभ्युदय जरूरत हर वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन करता है, जिसका उद्देश्य जो बच्चे किसी न किसी रूप से वंचित हैं उनको एक स्टेज मिले जहां वो अपने मन के भाव प्रदर्शित कर सके। इस कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के लिए क्विज कंपटीशन, अनोखे खेल जैसे खो-खो, रोल द डाइस, रस्सा- कस्सी का भी आयोजन हुआ। साथ ही बच्चों ने अद्भुत डांस परफॉर्मेंस देकर सबके मन मोह लिया। बच्चों को आकर्षक गुडीज दिए गए और साथ ही उन्हे भोजन भी कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित करके हुई।

कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित करके हुई।

कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, अर्पित अग्रवाल, हेड डिजिटल स्ट्रेटजी, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, धीमंत अग्रवल, डीन एकेडमिक, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, विवेक आनंद के अलावा टाइटल प्रायोजक ज्ञानजी के सीईओ वैभव जैन भी मौजूद रहे। अभ्युदय जरूरत 9 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद करता आ रहा है, जरूरत क्लब के वॉलिंटियर्स हर रोज अपनी क्लासेज खत्म कर इन बच्चों को कैंपस में लाकर पढ़ते है, इनके साथ समय बिताते है।

अभ्युदय जरूरत हर वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन करता है, जिसका उद्देश्य जो बच्चे किसी न किसी रूप से वंचित हैं उनको एक स्टेज मिले जहां वो अपने मन के भाव प्रदर्शित कर सके।

अभ्युदय जरूरत हर वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन करता है, जिसका उद्देश्य जो बच्चे किसी न किसी रूप से वंचित हैं उनको एक स्टेज मिले जहां वो अपने मन के भाव प्रदर्शित कर सके।

अर्पित अग्रवाल ने बताया कि अभ्युदय जरूरत यूनिवर्सिटी का ऐसा क्लब है, जो हमारे देश भविष्य यानी बच्चों को पढ़ाकर उन्हे आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया की आज ज़रूरत के बच्चे कूद पढ़ लिख कर इतने सक्षम हो गए है की वो अब अपने जूनियर्स को पढ़ा रहे है। टीचर कॉर्डिनेटर ने बताया कि ऐसे सोशल क्लब की मदद से हमारे वालंटियर्स में एकेडमिक के अलावा इंसानियत और टीम स्पिरिट के भाव जागते है। साथ उन्होंने जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी का शुक्रिया कहते हुआ कहा की जेईसीआरसी की धरती वो माध्यम हैं, जहा जरूरत क्लब का बीज बोया गया और अब वो खूब आगे बढ़ रहा है।

अर्पित अग्रवाल ने बताया कि अभ्युदय जरूरत यूनिवर्सिटी का ऐसा क्लब है, जो हमारे देश भविष्य यानी बच्चों को पढ़ाकर उन्हे आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं।

अर्पित अग्रवाल ने बताया कि अभ्युदय जरूरत यूनिवर्सिटी का ऐसा क्लब है, जो हमारे देश भविष्य यानी बच्चों को पढ़ाकर उन्हे आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments