चूरू12 मिनट पहले
चार हाथ और चार पैरों के साथ जन्मा एक नवजात आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रतनगढ़ तहसील में चार हाथ और चार पैरों के साथ जन्मा एक नवजात आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है। रविवार को जन्म लेने के करीब 20 मिनट बाद ही नवजात की मौत हो गई।
रतनगढ़ तहसील के गंगाराम अस्पताल में रविवार शाम को राजलदेसर कस्बे की एक प्रसूता भर्ती हुई थी। अस्पताल की डॉ. रीटा सोनगरा द्वारा महिला का सामान्य प्रसव करवाया गया। इस दौरान प्रसूता ने असामान्य नवजात को जन्म दिया। जिसके चार हाथ और चार ही पैर थे। जिसको देखकर अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ आश्चर्य में पड़ गए। इस मामले में अस्पताल की डॉ. रीटा सोनगरा ने बताया कि इस तरह के नवजात के जन्म को मेडिकल की भाषा में कंजनोकल एनोमली बताया है। उन्होंने बताया कि गुणसूत्र में डिफेक्ट होने के कारण ऐसा हो सकता है। इस तरह की डिलीवरी बहुत ही कम रूप से नॉर्मल होती है। हमने काफी मेहनत के बाद सामान्य डिलीवरी करवाई है।
डॉ. रीटा सोनगरा ने बताया कि जन्म के समय नवजात की सांसें चल रही थी, लेकिन करीब 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई। असामान्य नवजात के जन्म लेने की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय रही। उन्होंने बताया कि नवजात के जन्म से पहले सोनोग्राफी करवाई गई थी। जिसमें यह कंफर्म हो गया था कि है नवजात असामान्य है। ऐसे मामलों में नार्मल डिलीवरी बहुत ही मुश्किल होती है लेकिन अस्पताल स्टाफ ने काफी मेहनत के बाद सामान्य प्रसव करवाया है।
Source link
Recent Comments