दौसा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे प्रशासन ने दौसा स्टेशन पर 11 मार्च से डबल डेकर ट्रेन के स्टॉपेज को हरी झंडी दे दी है।
लंबे इंतजार के बाद रेलवे प्रशासन ने जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन का दौसा रेलवे स्टेशन पर 11 मार्च से ठहराव को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही बाड़मेर – मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन (20489/90) का बसवा स्टेशन पर 9 मार्च से ठहराव की स्वीकृति भी दी है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किए हैं।
निर्धारित शेड्यूल के अनुसार डबल डेकर ट्रेन (12985) सुबह 6 बजे जयपुर जंक्शन से रवाना होने के बाद गांधीनगर, अलवर, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट व दिल्ली सराय रोहिल्ला सुबह 10:25 बजे पहुंचती है। ऐसे में जयपुर से दिल्ली जाते वक्त सुबह करीब 6:50 बजे दौसा स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला (12986) से शाम 5:35 बजे रवाना होकर रात 10 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचती है। ऐसे में यह ट्रेन रात करीब 8:50 बजे दौसा स्टेशन पहुंचेगी। इससे लोगों की दिल्ली के लिए और आवाजाही सुगम हो जाएगी।

रेल मंत्री के विजिट के दौरान मांगपत्र सौंपती सांसद जसकौर मीणा। (फाइल फोटो)
सांसद ने रेल मंत्री को सौंपा था मांग पत्र
बता दें कि सांसद जसकौर मीणा ने पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के विजिट के दौरान दौसा स्टेशन पर डबल डेकर समेत बांदीकुई व बसवा में कई पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव का मांग पत्र सौंपा था। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी कई बार सांसद के जरिए ट्रेनों के ठहराव की पुरजोर मांग उठाई थी। ऐसे में अब इन ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी मिलने के बाद लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
रेलवे द्वारा आदेश जारी करने के बाद सांसद ने रेलमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि दौसा एवं बसवा वासियों की वर्षों से ट्रेनों के ठहराव की मांग रही है। ऐसे में मुझे खुशी है कि मैं इस मांग को पूरा करवाने में अपना योगदान दे पाई।
Source link
Recent Comments